22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर पुलिस ने बांका में एक और इनामी अपराधी को दबोचा, वर्षों से फरार चल रहा अजय मंडल गिरफ्तार

बिहार की भागलपुर पुलिस ने बांका जाकर एक और इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. अजय मंडल की गिरफ्तारी हुई है.

Bihar Crime News: भागलपुर पुलिस ने बांका जिले से एक और इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. वर्ष 2018 के एक मासूम बच्चे के अपहरण कांड के आरोपित कुख्यात अपराधी अजय मंडल को छापेमारी के दौरान बांका जिले के रजौन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. अजय मंडल रजौन का ही निवासी है और भागलपुर में हुए अपहरणकांड में कार्रवाई के तहत उसे गिरफ्तार किया गया है. अजय मंडल की गिरफ्तारी से पूर्व भागलपुर पुलिस ने सजौर थाना क्षेत्र में हुए पोस्टमैन हत्याकांड के शूटर व इनामी अपराधी ब्रजेश यादव को भी बांका से गिरफ्तार किया था.

अपहरण मामले में हुई गिरफ्तारी

भागलपुर पुलिस ने अपहरण मामले में वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहे इनामी अपराधी अजय मंडल को बांका के रजौन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. भागलपुर पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 15 अगस्त 2018 को लोदीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अशोक दास के 5 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर लिया गया था. इस संबंध में लोदीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने तब त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर ही अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया था. इस मामले में 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.

ALSO READ: बिहार: भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पुलिस को भी चौंकाया, उलझी मौत की गुत्थी

इनामी अपराधी है अजय मंडल

भागलपुर पुलिस ने बताया कि इस कांड में एक अभियुक्त अजय मंडल फरार चल रहा था. जिसके ऊपर 25000 रुपए का इनाम भी रखा गया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी भागलपुर के द्वारा एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इस टीम की निगरानी पुलिस अधीक्षक नगर कर रहे थे जबकि पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में ये छापेमारी की गयी. 3 मई को इस टीम ने रजौन थाना क्षेत्र से अजय मंडल को गिरफ्तार किया.

बांका से लगातार दूसरी बड़ी गिरफ्तारी

बता दें कि बीते दिनों भागलपुर पुलिस ने बांका से एक कुख्यात व इनामी अपराधी ब्रजेश यादव को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. सजौर थाना क्षेत्र में मार्च 2024 में शाहकुंड के सपरैया निवासी पोस्टमैन मिथिलेश उर्फ मिथुन की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. इस हत्याकांड का आरोपित शूटर ब्रजेश फरार था जिसकी तलाश पुलिस को थी. बांका के धनकुंड इलाके से इसकी गिरफ्तारी की गयी. सजौर और धनकुंड पुलिस की संयुक्त टीम ने ब्रजेश यादव को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें