11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: ट्रेन में महिला के बच्चों से घुल मिल गया अंजान व्यक्ति, फिर साथ ले गया बिहपुर की बच्ची, जांच की आंच पहुंची…

Bhagalpur News: ट्रेन में सफर के दौरान महिला पड़ोस में बैठे एक व्यक्ति पर भरोसा कर बैठी. आखिरकार दिल्ली स्टेशन पर वह उसकी सात साल की बेटी को लेकर यह कह कर चला गया कि तुरंत लौट कर आ रहा है.

संजीव झा/ Bhagalpur News: अनजान पर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है. यह कोई इस मां से पूछे जो करीब 22 माह से अपनी बच्ची के लिए तड़प रही है. ट्रेन में सफर के दौरान महिला पड़ोस में बैठे एक व्यक्ति पर भरोसा कर बैठी. सफर में वह व्यक्ति अपने पास बैठी महिला व उनके बच्चे से इस कदर घुल-मिल गया कि महिला को वह अपना जैसा ही लगने लगा. आखिरकार दिल्ली स्टेशन पर वह उसकी सात साल की बेटी को लेकर यह कह कर चला गया कि तुरंत लौट कर आ रहा है, लेकिन वह आज तक नहीं लौटा. अब इस मामले की जांच की आंच भागलपुर पहुंच चुकी है. मामले की जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस कार्यालय कर रहा है.

क्राइम ब्रांच को नीरज कुमार मंडल की तलाश

दिल्ली के रोहिणी स्थित क्राइम ब्रांच को उस 18 से 25 वर्ष उम्र के नीरज कुमार मंडल या नीरज मंडल (माहेश्वरी मंडल का पुत्र) की तलाश है, जिस पर बच्ची को लेकर जाने का आरोप है. नीरज मंडल के बिहपुर निवासी होने की बात कही जा रही है. असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने जिला प्रशासन से कुछ कागजात तलब की है, ताकि जांच को आगे बढ़ाते हुए उसे पकड़ा जा सके. 28.02.2023 को पुलिस स्टेशन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

क्या हुई थी घटना

बिहपुर थाना क्षेत्र की महिला अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ बिहपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली जा रही थीं. बिहपुर रेलवे स्टेशन पर उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई. उसने अपना परिचय नीरज कुमार मंडल, पुत्र माहेश्वरी मंडल, निवासी बिहपुर, जिला भागलपुर के रूप में दिया. महिला अपने बच्चों के साथ महानंदा एक्सप्रेस में चढ़ी और वह व्यक्ति भी उसी ट्रेन में चढ़ गया. उसी जनरल डिब्बे में बगल की सीट पर बैठ गया. उसने महिला और उसके बच्चों से दोस्ती कर ली.

Also Read: Patna News: पटना में हाईकोर्ट के एडवोकेट की पत्नी और बेटी को बनाया बंधक, फिर दिया घटना को अंजाम

27.02.2023 को वे सभी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतर गये और उस व्यक्ति ने महिला को प्लेटफॉर्म पर इंतजार करने के लिए कहा. उसकी सात साल की बेटी को अपने साथ लेकर ऑटो का इंतजाम करने चला गया. लेकिन वह वापस नहीं लौटा. मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज होने पर महिला से पूछताछ की गयी. महिला ने बताया कि आरोपित वही भाषा बोल रहा था, जो वह भागलपुर जिले में बोलती हैं. आरोपित ने उसे बताया था कि वह मंडल जाति का है और अंबाला में हवेली का काम करता है और बाद में पता चला कि आरोपित पीड़िता को ट्रेन से अंबाला ले गया था.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel