वरीय संवाददाता, भागलपुर
शिवरात्रि की पूर्व संध्या से ही शहर शिवमय हो गया है. शहर के मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी व फूलों से सजाया गया है. शिव भजन से शहर के मोहल्ले गूंज रहे हैं. खासकर बूढ़ानाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, भूतनाथ मंदिर, मनसकामनानाथ मंदिर को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिर प्रबंधन की ओर से भी श्रद्धालुओं की सुविधा की व्यवस्था की गयी है. बूढ़ानाथ मंदिर का पट तड़के सुबह 3.30 बजे सरकारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. शिवरात्रि पर विभिन्न मंदिरों के साथ गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.शिवशक्ति मंदिर में शिवजी के मंडप पूजन पर हुआ भंडारा
शहर में आकाशवाणी स्थित शिवशक्ति मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को शिवजी के मड़वा पर भंडारा का भव्य आयोजन किया गया. इसमें 1500 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय अखंड हवन 24 घंटे तक किया जायेगा. मंदिर के सेवक दिनेश मंडल ने बताया कि मंदिर के महंत अरुण बाबा के नेतृत्व में शिव-विवाह संपन्न कराया जायेगा. सरकारी पूजन 3.30 बजे संपन्न होगा. इसके बाद सुबह 4 बजे से आम भक्तों के लिए पट खोल दिया जायेगा. रुद्राभिषेक एवं शिव-विवाह रात्रि 10 बजे होगा.बूढ़ानाथ मंदिर: शिव-पार्वती माता का वैदिक रीति-रिवाज के साथ होगा विवाह
भागलपुर शहर के ऐतिहासिक बाबा बूढ़ानाथ मंदिर सहित दरबार को महाशिवरात्रि के अवसर पर आकर्षक ढंग से फूलों से सजाया गया है. मंदिर के प्रबंधक वाल्मिकी सिंह ने बताया कि सुबह 3.30 बजे सरकारी पूजन के बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया जायेगा. रात्रि में शिव-पार्वती माता का वैदिक रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया जायेगा. शहर के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है.
रेत पर 20 फीट ऊंची शिव की आकृति उकेरी
नाथनगर के कर्णगढ़ में स्थित बाबा मनसकामना नाथ मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बिहार चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर भगवान शिव की 20 फीट ऊंची प्रतिमा बनायी. इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मधुरेंद्र ने बताया कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई से आहत होकर उन्होंने वर्ल्ड पीस लिखा है और इस कलाकृति के माध्यम से विश्व शांति का संदेश दिया है. वहीं कर्ण की प्रतिमा का अनावरण 28 फरवरी को होगा. इस मौके पर दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव प्रमोद सिन्हा, समाजसेवी रतन मंडल, पूर्व प्राचार्य संजय यादव, सुधीर मंडल, लखन खटीक, पप्पू और पुरुषोत्तम समेत कई शिवभक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है