11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा गया भागलपुर के जर्दालु आम का सौगात, हर साल भेजी जाती है बिहार सरकार के तरफ से भेंट

महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित विशिष्ट अतिथियों के लिए अंग की सौगात जर्दालु आम की पैकिंग महेशी तिलकपुर के मधुवन नर्सरी में पूरी सुरक्षा के साथ शनिवार को किया गया. प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह पूरी पैकिंग की निगरानी कर रहे थे. उन्होने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आम की पैकिंग की गयी है, जिसे रविवार को विक्रमशीला सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली बिहार भवन भेजा जायेगा.

महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित विशिष्ट अतिथियों के लिए अंग की सौगात जर्दालु आम की पैकिंग महेशी तिलकपुर के मधुवन नर्सरी में पूरी सुरक्षा के साथ शनिवार को किया गया. प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह पूरी पैकिंग की निगरानी कर रहे थे. उन्होने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आम की पैकिंग की गयी है, जिसे रविवार को विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली बिहार भवन भेजा जायेगा.

– दो बार हुई आम की ग्रेडिंग, दो हजार पैकेट हुआ तैयार

मधुवन नर्सरी में जर्दालु आम आने के पूर्व बगीचे में कृषि विभाग के प्रतिनियुक्त कर्मी के निगरानी में आम की ग्रेडिंग की गयी. प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बगीचा मे तुड़ाई के बाद आम की ग्रेडिंग कर मधुबन नर्सरी में भेजा गया. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आम को पुन ग्रेडिंग की गयी. कर्मी मास्क, सैनिटाइजर व ग्लब्स लगाकर आम की ग्रेडिंग हुई. उसके बाद पैकेट में पैकिंग हुआ है. महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित देश के विशिष्ट अतिथियों को अंग की सौगात जर्दालु आम को भेजे जाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सप्रेम भेंट बिहार सरकार लिखा हुआ एक पैकेट मे 20 ग्रेडिंग किया हुआ चुनिंदा आमों को रखा गया है. मधुबन नर्सरी में शनिवार को सुबह से ही आम की पैकिंग शुरू की गयी. दो हजार पैकेट की पैकिंग देर शाम तक जारी था.

– अधिकारी के निगरानी मे हुआ पैकिंग

प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, सहायक निदेशक उद्यान विकास कुमार, पैकिंग नोडल ऑफिसर पीपी नाथ, सुलतानगंज प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मनी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार की मौजूदगी में चुनिंदा जर्दालु आम की पैकिंग कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी शाहकुंड कुंदन कुमार व प्रदुमन कुमार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से नई दिल्ली जर्दालु आम सुरक्षित पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया है. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुलतानगंज प्रदीप कुमार भारती, कृषि समन्वयक अनुपम, उत्तम कुमार, हिमांशु कुमार, दिवाकर कुमार सिंह सहित किसान सलाहकार आदि ने आम के ग्रेडिंग को लेकर प्रतिनियुक्त थे. वही लगभग 500 पैकेट जर्दालु आम पटना भेजा जायेगा.

Also Read: बिहार में गहराने लगा नयी महामारी का संकट, पटना AIIMS और IGIMS में ब्लैक फंगस का वार्ड फुल, तीन की मौत
चुनिंदा जर्दालु आम को भेजा गया

मधुवन नर्सरी के संचालक सह मैंगो मैन अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि 14 वी बार जर्दालु आम को दिल्ली भेजा जा रहा है. दो सौ से अधिक क्विंटल आम की तुडाई कर चुनिंदा जर्दालु आम को भेजा गया है. पैकिंग को लेकर युवा सहित कई लोगों का पूरा सहयोग देखा गया. इस दौरान आनंद शंकर मुरारी, मनोरंजन मिश्रा, अजगैवीनाथ आम उत्पादक संघ के डायरेक्टर गोपाल जी, कृष्ण कांत राय उर्फ बॉबी, निर्दोष मिश्रा, विरेंद्र कुमार, पंकज उदास, कुणाल पोद्दा,र मंगलम कुमार आदि ने पैकिंग में पूरा सहयोग किया है. इन लोगों ने बताया कि महेशी तिलकपुर के जर्दालु आम की खासियत काफी है. सरकार इस पर विशेष पहल कर किसानों को सुविधा प्रदान करें.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें