25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 सरकारी अस्पतालों का कराया जायेगा एनक्वास से मूल्यांकन

55 सरकारी अस्पतालों का कराया जायेगा एनक्वास से मूल्यांकन

जिले के 55 सरकारी अस्पतालों का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड एनक्वास से मूल्यांकन कराया जायेगा. इसको लेकर चिह्नित अस्पतालों के प्रभारियों व कर्मियों की ट्रेनिंग बुधवार से शुरू हो गयी. यह प्रशिक्षण सत्र 18 से 20 सितंबर और 23 सितंबर को आयोजित होगा. प्रशिक्षण सत्र में शामिल जिला गुणवत्ता सलाहकार डॉ प्रशांत ने बताया कि इस फाइनांशियल इयर में कम से कम 10 अस्पतालों का मूल्यांकन कराया जायेगा. एनक्वास मूल्यांकन के लिए 55 संस्थान को चिह्नित किया गया है. इनके कर्मियों को चार हिस्से में ट्रेनिंग दे रहे हैं. बुधवार को कर्मियों को बताया गया कि अस्पताल से संबंधित सभी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी. वहीं मरीजों को दी जा रही सेवा में सुधार करें. मूल्यांकन के आवेदन के लिए बताया गया कि किस तरीके से डॉक्यूमेंट वर्क करना है. प्रशिक्षुओं को बताया गया कि एनक्वास से नेशनल एक्रेडिटेशन मिलता है. इसलिए हमें राष्ट्रीय मानक का तरीका अपनाकर तैयारी करनी है. हर अस्पताल को बेस लाइन स्कोर पर काम करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया. इनमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, एपीएचसी, सीएचसी हैं. मौके पर डीपीसी सन्नी कुमार, पीएसआइ से नवीन राय, पिरामल संस्थान से डॉ पूजा, जपाइगो संस्थान से लिगिल वर्गीस समेत 40 से अधिक प्रशिक्षु शामिल हुए. ————- सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 55 मरीजों का इलाज भागलपुर . जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में बुधवार काे 55 मरीजों का इलाज किया गया. इनमें न्यूराे सर्जरी में 34, नेफ्राेलाॅजी में नाै और कार्डियोलॉजी विभाग में 12 मरीज का इलाज हुआ. वहीं प्लास्टिक सर्जरी दिनभर खाली रहा. यहां आने वाले कई मरीजों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा जा रहा है. ऐसे मरीज हार्ट या किडनी के नहीं होते हैं. वहीं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में न्यूरोलाॅजी विभाग में डॉक्टरों की संख्या अधिक रहने से मरीजों का इलाज आसानी से हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें