भागलपुर युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बिहार के गया में 12 से 14 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार के आठ थांग ता खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें कहलगांव स्थित सेंट जोसेफ स्कूल की माहिका कुमारी ने स्वर्ण, भौमिक राज ने कांस्य, पीरपैंती की स्वाक्षी सरगम ने कांस्य, सुपौल जिला की प्रिया प्रेरणा ने स्वर्ण व अररिया के लकी कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया. थांग ता संघ के महासचिव विकास कुमार झा ने बताया कि इन खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से नियुक्त मणिपुर के अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो प्रशिक्षण सारंगथेम टिकेन सिंह व अहंथेम माया चानू ने प्रशिक्षण दिया. गेम्स में बिहार के आठ खिलाड़ियों में से दो स्वर्ण पदक और तीन कांस्य पदक बिहार की झोली में आया. बिहार की बालिका टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पदक विजेता खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, क्रीडा कार्यपालक आनंदी कुमार, नरेंद्र कुमार, बिहार थांग ता संघ के अधिकारी राजेश कुमार साह, डॉ जफर अहमद, मनोज कुमार राय, सुबोध कुमार यादव, आशुतोष कुमार, अविनाश कुमार झा, वंदना कुमारी, चंदन कुमार गहलोत, चांदनी कुमारी ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है