39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भागलपुर विस्फोट: फरार आरोपित आजाद का सरेंडर, तीन दिन के रिमांड पर लेगी पुलिस, इलाके में अब भी खौफ

घटना के बाद से ही भागलपुर पुलिस अवैध पटाखा निर्माण व कारोबार सहित शहर में चल रहे बारूद के खेल के खिलाफ अभियान चला रही है. विगत दो दिनों में जगह-जगह से भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी हुई.

भागलपुर. काजीवली चक विस्फोट कांड में फरार चल रहे नामजद आरोपित हबीबपुर के चंबेलीचक निवासी मकान मालिक मो आजाद ने सोमवार को कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. मो आजाद ने एसीजेएम-7 आरके रैना की अदालत में दिन के 11 बजे आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट के आदेश के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस मो आजाद को तीन दिनों की रिमांड पर लेगी. इधर, सीएमओ व पुलिस मुख्यालय ने जिला प्रशासन से मामले की विस्तृत जानकारी मांगी है. संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही कोई बड़ा निर्णय हो सकता है.

वहीं, सोमवार को पुलिस ने दोनों पैर टूटने के कारण मायागंज में इलाजरत विस्फोट कांड के अप्राथमिक अभियुक्त नवीन मंडल (पिता महेंद्र मंडल) की भी सुरक्षा बढ़ा दी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि नवीन मंडल अपने परिजनों के साथ अस्पताल से कहीं और चले जाने की तैयारी कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने मायागंज अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है. इधर, अवैध रूप से पटाखा रखे जाने की सूचना के बाद पुलिस ने रविवार देर रात से सोमवार अहले सुबह तक जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें भारी संख्या में पटाखा बरामद किया गया. इसे जिला प्रशासन की अनुमति के बाद नष्ट किया जायेगा.

कोतवाली पुलिस ने अपने बयान पर प्रदीप कुमार मावांडिया के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत पटाखा का अवैध रूप से कारोबार व भंडारण करने का केस दर्ज किया. वहीं सुलतानगंज पुलिस ने सोमवार सुबह सुलतानगंज बाजार के अमर चौधरी की पटाखा दुकान व गोदाम में छापेमारी कर अवैध रूप से बेचे जा रहे 25 कार्टन पटाखा बरामद किया. उक्त दोनों व्यवसायियों का लाइसेंस निरस्त पाया गया. सबौर पुलिस ने इलाके के सब्जी मंडी में छापेमारी की, हालांकि इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी.

घटना के बाद से ही भागलपुर पुलिस अवैध पटाखा निर्माण व कारोबार सहित शहर में चल रहे बारूद के खेल के खिलाफ अभियान चला रही है. विगत दो दिनों में जगह-जगह से भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी हुई. रविवार देर रात कोतवाली पुलिस ने एक गैर लाइसेंसी पटाखा विक्रेता के यहां छापेमारी कर अवैध रूप से घर के गोदाम में भंडारण किये गये पटाखों की खेप बरामद की. वहां से 48 कार्टन पटाखा जब्त कर थाना लाया गया. सोमवार रात तक पटाखों की गिनती कर उसकी जब्ती सूची बनाने की प्रक्रिया चलती रही.

Also Read: Bihar News: मुंबई में प्रेमिका की हत्या कर शहर पहुंचा था इंजीनियर, 7 साल से रिलेशन में थे साइली और सागर
भोजन मिला, पर पीड़ितों की परेशानी बरकरार

घटना के 96 घंटे बाद भी पीड़ितों की परेशानी दूर नहीं हुई है. हालांकि उनके खाने की व्यवस्था होने से कुछ राहत मिली है. क्षतिग्रस्त मकानों को लेकर सोमवार को भी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. इस संबंध में पीड़ितों का कहना था कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा वे घर तोड़ने नहीं देंगे. वहीं सदर एसडीओ ने बताया कि जब तक पीड़ित खुद नहीं कहेंगे, घर नहीं तोड़ा जायेगा. हालांकि खतरा बरकरार है.

इलाके में अब भी खौफ

इलाके में अब भी दहशत बरकरार है. घटनास्थल देखने के लिए दूर-दूर से लोगों के आने का सिलसिला जारी है. दुकानें खुलीं पर ग्राहकों के नहीं आने से कई की बोहनी भी नहीं हुई. आसपास के लोगों ने भी अभी तक खुद को घर में समेट कर रखा है. किसी बाहरी से मिलना-जुलना नहीं हो रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें