टीएमबीयू के मारवाड़ी कॉलेज में चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स व नर्सिंग की पढ़ाई नये सत्र से शुरू होगी. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने आगे की प्रक्रिया करने में जुट गयी है. कॉलेज के प्रस्ताव को प्रभारी कुलपति ने मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके अलावा कॉलेज को सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू करने का निर्देश दिया गया है. दरअसल, शुक्रवार को प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा मारवाड़ी कॉलेज में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मौके पर उन्होंने कहा था कि कॉलेज स्थित महिला विंग में करीब एक दर्जन सर्टिफिकेट कोर्स सहित चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स व नर्सिंग की पढ़ाई शुरू करने के लिए कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. इसकी पढ़ाई महिला विंग में शुरू करने के लिए कहा है. इसके अलावा कॉलेज प्रशासन को हर संभव विवि से सहयोग दिये जाने की मंच से घोषणा की है. साथ ही कॉलेज प्रशासन को विश्वविद्यालय का अगला यूथ फेस्टिवल की मेजबानी करने की घोषणा की है. इसे लेकर रजिस्ट्रार को जरूरी निर्देश भी दिया है. डाटा साइंस व डिजिटल मार्केटिंग की होगी पढ़ाई कॉलेज में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स जल्द शुरू किया जायेगा. इसे लेकर कवायद तेज कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि सर्टिफिकेट इन आहार विशेषज्ञ कोर्स, डाटा साइंस कोर्स, डिजिटल मार्केटिंग कोर्स, साइबर सिक्यूरिटी, आर्टिफिशियल इंटीजिलेंस, चाइल्ड साइकोलॉजी सहित करीब एक दर्जन कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. कोर्स की पढ़ाई को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है. वहीं कॉलेज में महिला विंग में संचालित ब्यूटीशियन व सिलाई-कढ़ाई सर्टिफिकेट कोर्स कई माह से बंद है. दोनों सर्टिफिकेट कोर्स है. इसे शुरू करने की भी कवायद की जा रही है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों सर्टिफिेकेट कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. अलग-अलग योजना पर होगा काम : प्राचार्य कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि प्रभारी कुलपति से हरी झंडी मिलने के बाद चार वर्षीय व सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई शुरू की जायेगी. इसे लेकर संबंधित शिक्षकों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. कोर्स को लेकर रूपरेखा तैयार किया जा रहा है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. कहा कि सबकुछ ठीक रहा, तो नये सत्र से चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स व नर्सिंग की पढ़ाई शुरू की जायेगी. कहा कि आने वाले दिनों में कॉलेज में कई और योजना पर काम शुरू किया जायेगा, जो विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

