16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल चुनाव से पहले बिहार से कोलकाता आ रहे हथियार, महिला समेत तीन गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले बिहार से हथियारों की खेप कोलकाता आने लगी है. कोलकाता पुलिस की गुंडा दमन शाखा ने हथियारों के साथ तीन लोगों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तीन लोगों में एक महिला भी है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले बिहार से हथियारों की खेप कोलकाता आने लगी है. कोलकाता पुलिस की गुंडा दमन शाखा ने हथियारों के साथ तीन लोगों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तीन लोगों में एक महिला भी है.

आरोपियों के नाम शाहरुख मिस्त्री (23), यास्मिन बेगम उर्फ रोशनी (37) और अब्दुल सलीम गाजी उर्फ बबलू (40) हैं. इस बात की पुष्टि कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने की है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि हथियारों की एक खेप कोलकाता लायी जा रही है. सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह स्ट्रैंड रोड स्थित बाबूघाट बस स्टैंड के आसपास निगरानी बढ़ा दी गयी.

Also Read: राजनेता बनने के लिए ममता बनर्जी के करीबी पुलिस कमिश्नर हुमायूं कबीर ने दिया इस्तीफा

इसी दौरान इडेन गार्डेन स्टेडियम के टिकट काउंटर के पास एक महिला समेत दो लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी. उनसे पूछताछ की गयी, तो पुलिस वालों को कुछ संदेह हुआ. उनके बैग की तलाशी लेने पर उसमें से हथियार बरामद किये गये.

6 पिस्टल और 10 मैगजीन जब्त

रोशनी के कब्जे से 4 पिस्टल (9 एमएम इंप्रोवाइज्ड पिस्टल) और 8 मैगजीन जब्त की गयी, जबकि शाहरुख के पास से 9 एमएम के 2 पिस्टल व 4 मैगजीन बरामद ए. गिरफ्तार महिला दक्षिण 24 परगना जिला के बारुईपुर की निवासी है, जबकि उसका साथी शाहरुख उत्तर 24 परगना जिला के बशीरहाट इलाके का रहने वाला है.

Also Read: चुनाव से पहले बंगाल-बिहार की सीमा पर आग्नेयास्त्र के साथ दो गिरफ्तार

दोनों ने पूछताछ में बबलू नामक एक अन्य शख्स का नाम बताया, जिसे हथियार की खेप पहुंचानी थी. पुलिस ने हासनाबाद थाना अंतर्गत राजापुर गांव के रहने वाले बबलू को भी धर दबोचा.

आरोपियों के खिलाफ मैदान थाना में शिकायत दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी भागलपुर से हथियार लाये थे. उनसे पूछताछ कर पुलिस उनके अन्य साथियों पता लगाने में जुटी हुई है.

Also Read: बंगाल चुनाव से पहले 50 लाख रुपये के साथ बिहार का युवक कोलकाता में गिरफ्तार

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel