15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. चुनाव से पहले 170 लोगों के आर्म्स लाइसेंस निलंबित, दो के रद्द

भागलपुर जिले में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाये गये हैं.

भागलपुर जिले में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाये गये हैं. इसी क्रम में 170 शस्त्र अनुज्ञप्तियों को निलंबित एवं दो अनुज्ञप्तियों को रद्द किया गया है. प्रशासन की ओर से पहले सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिया गया था कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में निर्धारित समय सीमा के अंदर शस्त्रों का सत्यापन करायें. इसके बावजूद कई अनुज्ञप्तिधारियों ने आदेश की अवहेलना की और न तो सत्यापन कराया और न ही शस्त्र जमा किये. एसएसपी भागलपुर और एसपी नवगछिया द्वारा ऐसे अनुज्ञप्तिधारियों की सूची जिला प्रशासन को भेजी गयी. उस पर विचार करते हुए जिलाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने 170 लोगों के शस्त्र अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और 2 अनुज्ञप्तियों को रद्द करने का आदेश जारी किया. रद्द किये गये अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र जब्त करने का निर्देश संबंधित थाना को दिया गया है.

बूथों की गतिविधियां आइ ट्रिपल सी कंट्रोल रूम से होंगी लाइव मॉनिटर

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदय कांत ने रविवार को आई ट्रिपल सी में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि मतदान तिथि को जिले के सभी मतदान केंद्रों की गतिविधियां इस कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर लाइव मॉनिटर की जा सकेंगी. इससे किसी भी गड़बड़ी या आपात स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel