25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पीजी स्तर पर नये सत्र से एनएसएस इकाई के गठन को मिली मंजूरी

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में शनिवार को विवि स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सलाहकार समिति की बैठक हुई

भागलपुर टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में शनिवार को विवि स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें करीब दो दर्जन प्रस्ताव रखा गया. बताया जा रहा है कि सभी प्रस्तावों को समिति से अनुमति मिल गयी है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नये सत्र से सामाजिक विज्ञान संकाय के तहत पीजी स्तर पर एनएसएस इकाई गठित की जायेगी.

विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि ब्लड डोनर की सूची तैयार की जायेगी. साथ ही एनएसएस अंशदान के रूप में जमा राशि सात दिन के अंदर विवि में जमा कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा समिति ने एनएसएस के लिए वाहन खरीद पर सहमति दी है. एनएसएस द्वारा बर्थडे प्लांट नर्सरी का निर्माण कराया जायेगा. सेवा संकल्प नाम से प्रतिवेदन को प्रकाशित करने और उसका विमोचन राष्ट्रपति के हाथों से कराने का निर्णय लिया गया. स्थापना व्यय के लिए बजट आवंटन व सुचारू कार्यक्रम के लिए इंप्रेस्ड मनी की व्यवस्था कराने पर भी सहमति बनी है. बताया कि जिस इकाई में एनएसएस कैंप नहीं लगा है. उनसे स्पष्टीकरण व प्रशासनिक कार्यवाही का निर्णय भी लिया गया है. बैठक में रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, डॉ मुकेश सिंह, डॉ नाज परवीन, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्त, एनसीसी के कर्नल रजी इमाम, सामाजिक संस्था मनोज कुमार, डॉ सीता भगत, आनंद कुमार, विकास पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, डॉ विवेक सिंह सहित जेपी नारायणपुर कॉलेज के प्राचार्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel