7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur newsनवगछिया में आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण को मिली स्वीकृति

इस बजट से नवगछिया में एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा

नवगछिया अनुमंडल में खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आयी है. क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बिहार सरकार ने 24 करोड़ 79 लाख, 22 हजार रुपये की प्राक्कलित राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस बजट से नवगछिया में एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा. बिहार सरकार खेल विभाग ने पत्र जारी किया हैं. पत्र जिला पदाधिकारी भागलपुर, जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर को भेजा गया है. इस राशि का व्यय वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजना में किया जायेगा. उक्त निर्माण कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना करेागा. अनुमोदित मॉडल, नक्शा एवं प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराया जायेगा एवं कार्यान्वयन प्रतिवेदन व व्यय विवरणी खेल विभाग, बिहार, पटना को ससमय उपलब्ध कराया जायेगा.

ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान भागलपुर में इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की घोषणा की थी. इस निर्णय से स्थानीय खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे.

खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

मिलेगा

.

इस खेल भवन के निर्माण से नवगछिया और आसपास के क्षेत्रों में खेल संस्कृति को नई ऊंचाई मिलेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कॉम्प्लेक्स युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनके करियर को भी नई दिशा देगा . स्थानीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी, जिससे नवोदित खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने का मौका मिलेगा.

खिलाड़ियों और कोचों की प्रतिक्रिया

स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की है. नवगछिया के ताइक्वांडों खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने कहा, “यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक कदम है. अब हमें अच्छे प्रशिक्षण के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी ” वहीं, घनश्याम सिंह का कहना है कि इस परियोजना से नवगछिया खेल मानचित्र पर एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा.

खेल प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर

नवगछिया में इस अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण से न केवल स्थानीय बल्कि आसपास के जिलों के खिलाड़ियों को भी फायदा होगा। यह खेल प्रेमियों और उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा, जिससे वे अपने हुनर को और निखार सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel