भागलपुर – भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गयी है. इस योजना का उद्देश्य पांच साल में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है. इस योजना के माध्यम से युवाओं को 12 माह तक विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसरों में वास्तविक जीवन के कारोबारी माहौल का अनुभव मिलेगा. इंटर्नशिप की पूरे 12 माह की अवधि के लिए इंटर्न को पांच हजार रुपये की मासिक सहायता दी जायेगी. इसके अतिरिक्त भारत सरकार की बीमा योजनाओं यथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रत्येक व्यक्तिगत इंटर्न को बीमा कवरेज प्रदान किया जायेगा. इस योजना को कारपोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकसित एक ऑनलाइन पोर्टल (https://pminternship.mca.gov.in) के माध्यम से क्रियान्वित किया जायेगा. योग्य उम्मीदवारों को पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करना होगा. उम्मीदवारों द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर पोर्टल द्वारा बायोडाटा तैयार किया जायेगा. उम्मीदवार अपनी प्राथमिकताओं के आधार पांच इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक इंटर्नशिप अवसर के लिए उम्मीदवारों का एक समूह शॉट लिस्ट किया जायेगा. इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरा करने पर भागीदार कंपनी द्वारा उम्मीदवार को प्रामण-पत्र जारी किया जायेगा.
कहते हैं एक्सपर्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

