25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Teacher Award: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन नौ जुलाई तक, पांच सितंबर को राष्ट्रपति के हाथों से मिलेगा सम्मान

National Teacher Award: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने उच्च शिक्षा संस्थानों के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु वर्ष 2025 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की घोषणा की है. नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नौ जुलाई तक खुले रहेंगे और चयनित शिक्षक 5 सितंबर को राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त करेंगे.

National Teacher Award: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों के असाधारण और अनुकरणीय कार्य को सम्मानित करने के लिए वर्ष 2025 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की घोषणा की है. पुरस्कार के लिए नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://www.awards.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन होगा. नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि नौ जुलाई है. चयनित पुरस्कार विजेताओं को पांच सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने का अवसर मिलेगा.

इस बाबत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि वे इस प्रतिष्ठित पहल में अपने पात्र संकाय सदस्यों की भागीदारी को बढ़ावा देने और सुविधाजनक बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं. इसे लेकर यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी ने कुलपति व कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र भेजा है.

इन श्रेणियों में किया जायेगा आवेदन

इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, गणित, भौतिक विज्ञान, जैविक विज्ञान, रसायन विज्ञान, चिकित्सा, फार्मेसी, कला, सामाजिक विज्ञान, मानविकी, भाषाएं, कानूनी अध्ययन, वाणिज्य, प्रबंधन आदि.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कुलपति, निदेशक और हेडमास्टर आवेदन के पात्र नहीं

यह पुरस्कार भारत के कॉलेजों, विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों के सभी संकाय सदस्यों के लिए खुला है. इसके लिए शर्तें रखी गयी हैं. नामित व्यक्ति नियमित संकाय सदस्य होना चाहिए. पॉलिटेक्निक या स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर कम से कम पांच वर्ष का पूर्णकालिक शिक्षण अनुभव होना चाहिए. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

कुलपति, निदेशक, प्रधानाचार्य (नियमित या स्थानापन्न) आवेदन करने के पात्र नहीं हैं. हालांकि, ऐसे व्यक्ति जो पहले ऐसे पदों पर रह चुके हैं और 55 वर्ष से कम आयु के हैं और अभी भी सक्रिय सेवा में हैं, वे पात्र हैं. पूर्व में एनएटी पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन 17 जिलों में 10 और 11 जून को मेघगर्जन और बारिश की चेतावनी, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel