12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.दादी-नानी की कहानियों और पुस्तक समीक्षा से लेकर अंगिका सिनेमा का प्रदर्शन

कला संस्कृति व युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को दो दिवसीय अंगिका महोत्सव का आगाज हुआ. खिरनी घाट स्थित आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र में यह आयोजन हुआ.

भागलपुर कला संस्कृति व युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को दो दिवसीय अंगिका महोत्सव का आगाज हुआ. खिरनी घाट स्थित आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र में यह आयोजन हुआ. स्मृति शेष, किस्सागोई, पुस्तक समीक्षा, फिल्म प्रदर्शन आदि का आयोजन किया गया. अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, जेएस एजुकेशन के निदेशक राजीव कांत मिश्रा, वरीय उपसमाहर्ता कुमार मिथलेश प्रसाद सिंह व जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने उद्घाटन किया.

अंगिका की दिवंगत विभूतियों को दी गयी श्रद्धांजलि

स्मृतिशेष अंक में अंगिका को समर्पित दिवंगत विभूतियों को श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने सभी से जुड़ी रोचक व जुझारू यादों को साझा करते हुए उन्हें नमन किया. किस्सागोई कार्यक्रम में साहित्यकार रंजन ने चर्चा की. खत्म होती जा रही दादी नानी की कहानियाें के महत्व, शिक्षा, मर्म व कर्म के बारे में रोचक जानकारियां साझा की. अंगिका कहानी, कविता व किस्सागोई प्रतियोगिता में किशोर व युवाओं नें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. युवाओं नें भागलपुर की कला व संस्कृति पर भी प्रकाश डाला. सभी चयनित विजेताओं को गुरुवार को पुरस्कृत किया जायेगा.

पुस्तक समीक्षा में विषय पर हुई चर्चा

पुस्तक समीक्षा कार्यक्रम में चार पुस्तकों की समीक्षा और उसके विषय पर चर्चा की गयी. अंगिका पुस्तक गेना (लेखक डॉ अमरेंद्र) पर डॉ शोभा ने प्रश्न किये. आमोद कुमार मिश्र की पुस्तक जागी उठलै गांव पर सत्यनारायण मंडल ने प्रश्न किये. खरसूप पुस्तक (रचयिता सुधीर प्रोग्रामर) पर आमोद कुमार मिश्र ने प्रश्न किये. काग की संदेश उचारे के प्रश्नकर्ता डॉ प्रदीप प्रभात थे, जिसके लेखक अनिरुद्ध प्रसाद विमल हैं. तपन सिन्हा कृत अंगिका सिनेमा ‘आदमी और औरत’ की प्रदर्शनी की गयी.

————–

अंगिका पर यह पहला सरकारी आयोजन : रंजन

जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा अंग क्षेत्र की भाषा अंगिका पर आधारित यह पहला आयोजन है. इस कार्यक्रम में हर आयु वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं. कार्यक्रम में 10 साल के सार्थक से लेकर अपने उम्र के आठवें दशक में पहुंचे साहित्यकार ने भी अपना साहित्यिक परिचय मंच पर दिया. यह कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है. अंगिका अंग क्षेत्र के अंग-अंग की भाषा है. इसे इस तरह के सरकारी कार्यक्रमों से और सबल बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.

——————

आज सैंडिस कंपाउंड में होगा आयोजन

गुरुवार को अंगिका महोत्सव के दूसरे दिन अंगिका कवि गोष्ठी, पंचामृत कवि सम्मेलन, लोक नृत्य, लोक गायन व लोक नाट्य की प्रस्तुति होगी. अंगिका को समर्पित दो विभूतियों को राहुल सांकृत्यायन अंगिका साहित्य सम्मान दिया जायेगा. अंगिका पुस्तकों की प्रदर्शनी होगी. चयनित विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा. यह आयोजन सैंडिस कंपाउंड स्थित ओपन एयर थियेटर में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel