नाथनगर थाना क्षेत्र के चौक के आगे रविवार को अज्ञात शव मिला. शव पूरी तरह से गल चुका था और आसपास दुर्गंध फैल गई थी. आशंका जताई जा रही है कि लाश बाढ़ के पानी में बहकर गांव तक आ गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नाथनगर पुलिस को दी. मौके पर डायल 112 की टीम भेजी गई. टीम ने लाश उठाने का साधन उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड लिया. इसके बाद टीम बिना कोई कार्रवाई किए लौट गई. शव गांव में रहने से संक्रमण और महामारी फैलने का खतरा है. शव देखकर आसपास में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को बिना कब्जे में लिए वापस लौट गयी. इसपर ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही है. समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर शव का क्या किया जाए. कई लोग प्रशासन से बार-बार गुहार लगा रहे हैं कि तुरंत शव का उठाव और पोस्टमार्टम की व्यवस्था की जाए. ग्रामीणों का कहना है कि जब थाने को समय पर सूचना दी गई थी, तो शव उठाने के लिए इंतजाम करना चाहिए था. पुलिस ने समय पर शव का साक्ष्य एकत्रित नहीं किया, जिससे आगे उसकी पहचान व मौत का कारण पता करने में परेशानी होगी. वहीं इंस्पेक्टर रंजन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पानी में बहकर शव आया है. मामले को लेकर सिटी एसपी शुभांक मिश्र ने बताया कि जानकारी लेकर तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

