भागलपुर
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भागलपुर शाखा ने हाल में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के लिए सरकार और भारतीय सेना को अपना समर्थन दिया है. इसे लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन डॉ प्रदीप झुनझुनवाला ने की. उन्होंने बताया कि आइसीएआइ के पांच क्षेत्रीय परिषदों, भारत में 177 शाखाओं और 47 देशों में फैले 52 ओवरसीज चैप्टर्स तथा 33 प्रतिनिधि कार्यालयों में फैले 40,000 से अधिक सदस्यों के साथ इसकी उपस्थिति 14 लाख से अधिक सदस्यों और छात्रों के रूप में अत्यंत व्यापक है. यह नेटवर्क इसे मानवीय प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करता है. इस तनावपूर्ण समय में संस्थान ने राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया है. सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने देश भर के सीए समुदाय से आह्वान किया कि वे हमारी सेना के साथ खड़े हों. कहा कि आइसीएआइ के 14 लाख से अधिक वित्तीय सैनिक केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों में भी देश की सेवा के लिए समर्पित हैं. उपाध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हम अपनी मातृभूमि के वित्तीय सैनिक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है