16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का आरोप, मामला दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में नामजद केस लड़की की मां ने थाना में दर्ज कराया है

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में नामजद केस लड़की की मां ने थाना में दर्ज कराया है. लड़की की मां ने पुलिस को बताया है कि 17 फरवरी की सुबह 9:15 में पुत्री विद्यालय जाने के लिए निकली, जो वापस नहीं आयी. पता चला कि गांव के ही एक युवक ने बेटी को स्कूल जाने के दौरान कहीं लेकर फरार हो गया है. पुलिस दर्ज मामले की जांच कर रही है.

रात 10 बजे के बाद नहीं बजेगा डीजे

सुलतानगंज रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने पर थाना स्तर से प्रतिबंध लगाया गया है. थाना से इसको लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार किया जा रहा है. आम लोगों से अपील की गयी है कि रात 10 बजे के बाद पार्टी समारोह में डीजे का उपयोग नहीं करेंगे. ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई थाना स्तर से की जायेगी.

जमीन विवाद में मारपीट, पांच छह लोग घायल

बिहपुर प्रखंड के बलहा बीरबन्ना गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद में मारपीट हुई. इस घटना में पांच से छह लोग घायल हुए हैं. भवानीपुर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को नारायणपुर सीएचसी भेजा. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया शिकायत आवेदन देने पर कार्रवाई की जाएगी. वास जमीन को लेकर दो साल से दोनों में विवाद सीमांकन को लेकर हो रहा है.

दुबौली में दरवाजे से बाइक चोरी

पीरपैंती बौली गांव से सोमवार को अज्ञात चोरों ने दरवाजे से बाइक चोरी कर ली. अंकित कुमार ने बताया कि सोमवार की रात दरवाजे पर बाइक खड़ी कर घर में सोये थे. सबेरे जब जगे, तो दरवाजे पर बाइक नहीं दिखी. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है.

चार दिनों से लापता व्यक्ति बरामद

एकचारी छोटी मोहनपुर से पिछले चार दिनों से एक व्यक्ति लापता था.वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन कर परशुराम मंडल को बरामद की है.थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पत्नी से झगड़ा कर के कुर्सेला चला गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें