12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल और फोरलेन तक अप्रोच रोड कब तक बन जाएगा? जानिए डेडलाइन का सच…

सुल्तानगंज-अगुवानी घाट गंगा पुल और ग्रीनफील्ड फोरलेन तक अप्रोच रोड का काम कबतक पूरा हो जाएगा और डेडलाइन का सच क्या है. जानिए...

Bihar Bridge Project: सुलतानगंज-अगुवानी घाट गंगा ब्रिज का स्ट्रक्चर ध्वस्त होने के बाद पुल निर्माण निगम निगम इसको बनाकर तैयार करने की कोई डेडलाइन तय नहीं की है. इससे यह है कि इसे बनाने में एजेंसी की मर्जी चलेगी. दरअसल, इसका डेडलाइन 09 बार फेल हो चुका है. पुल गिरने के बाद कोई डेडलाइन तय नहीं किया है. गंगा नदी पर लगभग 1000 करोड़ से बन रहा पुल चार जून को रेत की दीवार की तरह ध्वस्त हो गया था.

पुल ढहने से नवीं डेडलाइन फेल हुई थी

फोरलेन पुल निर्माण के दौरान दूसरी बार ढहा था. हादसे की वजह से नवीं डेडलाइन फेल हुई थी. पुल निर्माण निगम ने पहले दिसंबर, 2022, फिर मार्च 2023 और आखिरकार जून 2023 तक समय सीमा बढ़ायी थी. 2016 से काम शुरू हुआ. तब निगम ने कहा था कि मार्च 2019 तक पुल का काम पूरा कर लिया जायेगा, लेकिन उस वक्त तक 25 फीसदी काम भी सही से नहीं हो पाया था.

ALSO READ: सीमांचल के बैंक खातों में पाकिस्तान-बांग्लादेश के आतंकी कर रहे फंडिंग? CSC सेंटरों के बड़े खेल का हुआ खुलासा

अप्रोच रोड का निर्माण समय से नहीं हुआ पूरा

अगुवानी गंगा घाट से सुलतानगंज ब्रिज तक फोरलेन अप्रोच रोड का निर्माण समय से पूरा नहीं हो सका. इसका चार जुलाई का डेडलाइन फेल हो गया है. इस फोरलेन का काम कम और बहानेबाजी होती रही, जिस वजह से यह दो साल में नहीं बन सका. इधर, डेडलाइन फेल होने के बाद पुल निर्माण निगम अब काम पूरा करने की संभावित तिथि तय करने में जुटी है.

अप्रोच रोड का विस्तारीकरण

अप्रोच रोड का निर्माण पहले अगुवानी पुल से सुलतानगंज तक कराने का था. मुंगेर-मिर्जाचौकी के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन निर्माण को मंजूरी मिली, तो अप्रोच रोड का विस्तारीकरण ग्रीनफील्ड फोरलेन तक कराने का निर्णय लिया और एजेंसी बहाल कर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी. लेकिन, इसका काम देरी से शुरू हुआ. परिणामस्वरूप दो साल में पूरा नहीं हो सका.

128.64 करोड़ से बन रहा फोरलेन अप्रोच रोड

सुलतानगंज अगुवानी घाट पुल से लेकर ग्रीनफील्ड के बीच 440 मीटर तक फोरलेन अप्रोच रोड पर करीब 128.64 करोड़ खर्च किया जा रहा है. लेकिन, कार्य की प्रगति धीमी है. ऐसा प्रतीत हो रहा कि इस अप्रोच रोड के कार्यों की मॉनीटरिंग सही से नहीं हो रही है. अन्यथा, यह समय से बनकर तैयार हो गया रहता.

एडमिनिस्ट्रेटिव एप्रूवल से दो साल बाद शुरू हुआ था काम

अगुवानी घाट पुल के अप्रोच रोड का निर्माण एडमिनिस्ट्रेटिव एप्रूवल से दो साल बाद काम शुरू हुआ था. इसका काम 05 जुलाई, 2022 को प्रारंभ हुआ और एजेंसी के लिए 04 जुलाई 2024 को कार्य पूर्ण करना अनिवार्य था.

टाइम एक्सटेंशन मिलेगा, तो कटेगी राशि

फोरलेन अप्रोच रोड बनाने के लिए अगर कार्य एजेंसी को टाइम एक्सटेंशन मिला, तो राशि भी काटी जायेगी. यानी, टाइम एक्सटेंशन बिल में कटौती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें