संवाददाता, भागलपुर
बायपास थाना क्षेत्र के सन्हौली गांव में पति से झगड़े के बाद एक महिला ने फंदे से झूल कर जान दे दी है. घटना सोमवार की है. मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जबकि मामले की प्राथमिकी बायपास थाने में दर्ज की गयी है. मृतका मो आरिफ की पत्नी लाडली है. परिजनों ने बताया कि महिला का पति हैदराबाद में रहता था. दोनों के बीच सोमवार को किसी बात को ले कर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद लाडली ने अपने सभी परिजनों से बात की फिर कमरे को बंद कर फंदे से झूल गयी. घटना की जानकारी सबसे पहले सास और ननद को हुई. फिर सभी संबंधियों और पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. सूचना के बाद महिला के पिता भागलपुर पहुंच चुके थे जबकि पति भी हैदराबाद से भागलपुर के लिए रवाना हो गये थे. इधर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. मृतका अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

