टीएनबी लॉ कॉलेज में सत्र 2025-28 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कॉलेज में प्रथम मेधा सूची तीन नवंबर को जारी की गयी है. इसी सूची से छह नवंबर तक ऑनलाइन नामांकन लिया जायेगा. कॉलेज में तीन वर्षीय लॉ कोर्स के लिए कुल 120 सीट पर नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए 1166 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. उधर, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि दूसरी मेधा सूची सात नवंबर को जारी की जायेगी. इसी सूची से आठ से 13 नवंबर तक नामांकन लिया जायेगा. बताया कि आरक्षण कोटा के तहत प्रथम मेधा सूची 14 नवंबर को जारी होगी. इसके तहत 15 से 19 नवंबर तक नामांकन लिया जायेगा. जबकि आरक्षण कोटा के अंतर्गत दूसरी मेधा सूची 20 नवंबर को जारी होगी, जिससे 21 से 24 नवंबर तक नामांकन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

