भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रिसर्च मेथोडोलॉजी आरएम कोर्स में नामांकन की मांग को लेकर पैट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का आंदोलन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. बुधवार को भी छात्र कुलपति समेत कई पदाधिकारियों से मिले थे. मौखिक आश्वासन दिया कि नामांकन का नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. गुरुवार को दोपहर बाद तक पत्र जारी नहीं होने पर आक्रोशित छात्र कुलपति आवास में घुस गये. हंगामे की आशंका से पुलिस बल को बुलाया गया. वहीं हंगामा के बाद टीएमबीयू प्रशासन ने नामांकन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एबीवीपी के छात्र नेता आशुतोष सिंह तोमर ने बताया कि बुधवार रात नौ बजे तक दर्जनों छात्र प्रशासनिक भवन में पत्र जारी होने के इंतजार में रुके रहे. कुलपति द्वारा कई बार रिसर्च सेक्शन से लेटर को संशोधित करवाकर मंगवाया गया. अंत में परीक्षा नियंत्रक ने एक नोटिफिकेशन दिखाकर छात्रों को बताया गया कि रजिस्ट्रार चले गये हैं. गुरुवार सुबह 11 बजे रजिस्ट्रार से हस्ताक्षर कराया जायेगा. गुरुवार सुबह सभी छात्र 11 बजे सभी प्रशासनिक भवन पहुंचे. इस दौरान बताया गया कि रजिस्ट्रार और कुलपति नामांकन के संबंध में ही आवास पर मीटिंग कर रहे हैं. छात्र चार घंटे कुलपति आवास के बाहर भीषण गर्मी में खड़े रहे. अंत में अंत में छात्रों का संयम टूटा और वह कुलपति आवास में घुस गये. इसके बाद परीक्षा नियंत्रक वार्ता के लिए आये. छात्रों ने कहा कि जबतक नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा, हमलोग रातभर यही रुकेंगे. छात्रों ने कुलपति से बात की. इसके बाद पत्र को जारी कर दिया गया. पत्र के अनुसार 16 मई से नामांकन होगा. नोटिफिकेशन से पहले कैसे लिया नामांकन प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि बिना नोटिफिकेशन जारी किये एक पीजी विभाग में रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन 29 अप्रैल को ही ले लिया गया है. आशुतोष सिंह तोमर ने बताया कि संगीत विभाग में किसके आदेश से छात्रों का नामांकन लिया गया. क्या यह विभाग विश्वविद्यालय से बाहर है. मौके पर प्रभु प्रिंस, जिला संयोजक रोहित राज, अमरजीत, मिथिलेश, दीपक, नितेश, मनोहर, हेमंत, सौरभ सहित विभिन्न विभाग के पैट पास अभ्यर्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है