सुलतानगंज प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रमुख गुंजा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. संचालन बीडीओ संजीव कुमार ने किया. बैठक में विधायक प्रो ललित नारायण मंड़ल, पवन केसान सहित कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में काबिल लगान और म्यूटेशन का मामला छाया रहा. सदस्यों ने काबिल लगान की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की. काबिल लगान निर्धारण को लेकर डीएम से पत्राचार करने का प्रस्ताव रखा. सदस्यों ने सवाल उठाया कि अब तक कितने आवेदन प्राप्त हुए, कितने निष्पादित हुए और कितने लंबित है. इसकी विस्तृत सूची सदन को उपलब्ध करायी जाए. काबिल लगान का रेट निर्धारण कर शिविर लगा कर निष्पादन कराने की मांग की. बैठक में नल-जल योजना की बदहाल स्थिति, जन वितरण प्रणाली की गड़बड़ियां, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण तथा जर्जर स्कूल भवनों का मुद्दा सदस्यों ने उठाया. बीइओ, सीडीपीओ एवं सीओ की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जता स्पष्टीकरण मांगने का प्रस्ताव पारित करने की बात कही. पीएचईडी विभाग पर मनमानी का आरोप लगा सदस्यों ने कहा कि लगभग सभी पंचायतों में जल संकट है, लेकिन विभागीय जेई फोन रिसीव नहीं करते. नयागांव पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने बताया कि पंचायत के 14 वार्डों में 11 वार्डों में क्वालिटी ट्रीटमेंट प्लांट लगाये गये हैं, बावजूद इनका उपयोग नहीं हो पाया है. पंप ऑपरेटरों को वर्षों से मानदेय नहीं मिला है. पीएचईडी के जेई ने बताया कि भुगतान की प्रक्रिया चल रही है और एक सप्ताह में पंप चालकों का बकाया भुगतान कर दिया जायेगा. बैठक में बीडीओ संजीव कुमार ने नल-जल योजना, खाद एवं अनाज वितरण से जुड़ी शिकायतों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. विधायक ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को बैठक में उठाए गए मुद्दों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय के बाहर मोबाइल नंबर एवं मिलने का समय अंकित करने को कहा. सरकारी कार्यालयों में बाहरी लोगों के फाइलों से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

