भागलपुर टीएमबीयू के कुलपति के निर्देश के बाद भी राजभवन के पत्र पर संज्ञान नहीं लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. मंगलवार को कुलपति ने विवि के सिंडिकेट हॉल में सभी विभागों की समीक्षा की. इसमें पाया कि राजभवन के पत्र को लेकर कई विभागों का काम अधूरा है. इस बाबत कुलपति ने फटकार लगायी. उन्होंने विवि के मुख्य द्वार पर ताला लगवा दिया. इसके बाद कहा कि जब तक शाखा के प्रभारी व कर्मचारी काम पूरा नहीं करेंगे, उन्हें जाने नहीं दिया जायेगा.
दूसरी तरफ विभिन्न शाखा में एक बार फिर से राजभवन से मिले पिछले दो साल के पत्रों को ढूंढने लगे. कई लोगों ने अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट कुलपति के समक्ष प्रस्तुत की. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट अधूरा होने के कारण पूरा करने निर्देश दिया गया है. कुलपति ने कहा कि राजभवन के निर्देश के बाद पूर्व में सभी शाखा से रिपोर्ट मांगी गयी थी. इसके लिए समय सीमा भी तय किया गया था. इसके बाद भी कुछ शाखा ने अधूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की है. कार्यशैली काे लेकर कुलपति ने नाराजगी जाहिर की. कहा कि जो रिपोर्ट पेश किया गया था, उसमें जानकारी अधूरा ही दिया गया है. ऐसे में राजभवन को रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकती है. इस बाबत रिपोर्ट की सूची तैयारी करने के लिए कहा है.
वहीं, कुलपति के समक्ष कुछ महिला कर्मचारी पहुंची. कहा कि घर जाने में देरी होने से परेशानी हो रही है. इसे लेकर कुलपति ने संबंधित शाखा पदाधिकारी को अपने कार्यालय में बुलाया. उनसे रिपोर्ट मिलने के बाद महिला कर्मचारियों को जाने का आदेश दिया. साथ ही रिपोर्ट व काम पूरा कर चुके कर्मचारियों को घर जाने के लिए भी कहा गया. जबकि कुछ कर्मचारी व शाखा पदाधिकारी अधूरे काम को छोड़ ही प्रशासनिक भवन से निकलने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन विवि प्रशासन द्वारा गार्ड को सख्त निर्देश दिया गया था कि कुलपति की अनुमति नहीं मिल जाती है, ऐसे में कोई कार्यालय नहीं छोड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है