कदवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अज्ञात लोगों पर फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर अश्लील गाने, आपत्तिजनक शब्दों और फोटो अपलोड करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता ने नवगछिया साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पीड़िता ने आवेदन में बताया कि 12 सितंबर 2025 को उसके और उसके पति के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाई गई. उसके बाद से गंदे गाने व पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया जा रहा है. पीड़िता के अनुसार यह सिलसिला पिछले एक वर्ष से लगातार चल रहा है, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि फर्जी आइडी चलाने वाले अज्ञात लोग फोन के माध्यम से उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क कर रुपये की मांग कर रहे हैं. पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में पहले भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका, जिसके बाद मजबूर होकर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देना पड़ा. नवगछिया साइबर थाना की पुलिस ने आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

