23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शादी का झांसा दे कर यौन शोषण का आरोप

नवगछिया थाना क्षेत्र की महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

नवगछिया थाना क्षेत्र की महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नवगछिया थाना उजानी के मो शाहजहां आलम, मो तजमुल, आरजू खातून, नगमा खातून सहित अन्य को आरोपित बनाया है. पीड़िता ने महिला थानाध्यक्ष को बतायी कि मैं करीब नौ साल से शाहजहां से मोबाइल पर बात करती हूं. उसने शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया. वह हमेशा शादी की बात करता था. कहता था शादी तुमसे ही करेंगे. शादी की बात करने पर टाल मटौल करता था. उसका पिता दूसरी जगह शादी की बात करने लगे. आरोपित मेरा प्राइवेट फोटो वायरल कर देने की धमकी देकर गाली गलौज की. कई बार मेरी शादी तुड़वा दी. पांच दिसंबर को करीब 11 बजे रात शाहजहां ने मुझे बोला कि हम तुमसे शादी करेंगे.मैं बोली ठीक है मेरे घर पर आइये. वह मेरे घर पर आया और हमलोग शादी के लिए तैयार हो रहे थे. इतने में आरोपित का पिता तजमुल, मां आसमा खातून, बहन आरजू व नगमा शाहजहां को खींच कर ले गये. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया.

सड़क हादसे में जख्मी की मौत, गांव में मातम

सन्हौला सड़क हादसे में जख्मी पांचू दास साहूपड़ा की मौत से गांव में मातम है. रविवार की देर रात शव गांव पहुंचा और मातम छा गया. प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की साहूपारा गांव के पांचू दास 11 दिसंबर को गोड्डा से महगामा की बाइक से आ रहे थे. एक पिकअप ने उसे जोरदार ठोकर मार कर फरार हो गया. ग्रामीणों की मदद से जख्मी को महगामा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देख गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालत बिगड़ते देख भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पांचू दास अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. वह अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियों सहित पांच सदस्यीय परिवार छोड़ गये हैं. घटना के बाद से परिजन और ग्रामीण पिकअप चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel