17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news परीक्षा देने पहुंची छात्रा को लौटाने का आरोप

श्यामबाग के कुणाल कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) को आवेदन देकर अपनी पुत्री पूजा भारती को विद्यालय से लौटाने का आरोप लगाया है.

सुलतानगंज श्यामबाग के कुणाल कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) को आवेदन देकर अपनी पुत्री पूजा भारती को विद्यालय से लौटाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री कक्षा दो में शांति देवी मुरारका कन्या मवि सुलतानगंज में नामांकित है. विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक ने यह कह कर बच्ची को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर लौटा दिया गया कि उसका नाम कट गया है, जो शिक्षा का अधिकार अधिनियम के विरुद्ध है. अभिभावक के अनुसार 15 दिसंबर को त्रैमासिक परीक्षा के दिन भी उनकी पुत्री को विद्यालय से यह कह कर लौटा दिया गया कि नाम कट गया है. उन्होंने बीइओ से मामले में हस्तक्षेप कर उचित समाधान की मांग की है, ताकि बच्ची की पढ़ाई और परीक्षा प्रभावित न हो. इस मामले में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार गुप्ता ने आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि संबंधित छात्रा का नामांकन निजी विद्यालय में भी है, जहां वह यूकेजी में पढ़ाई कर रही है. सरकारी विद्यालय में नामांकन के बाद छात्रा ने लगभग एक माह तक ही कक्षा की और उसके बाद केवल परीक्षा देने विद्यालय आने लगी. प्रधानाध्यापक के अनुसार अभिभावक को कई बार बच्ची को नियमित रूप से विद्यालय भेजने को कहा गया था.यह भी स्पष्ट किया गया कि दो विद्यालयों में एक साथ नामांकन नियमों के अनुरूप नहीं है. उन्होंने कहा कि अब केवल परीक्षा देने विद्यालय आने की परंपरा समाप्त हो चुकी है. छात्रा को तभी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जब वह नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेगी. प्रधानाध्यापक ने स्पष्ट किया कि बच्ची को भगाने या प्रताड़ित करने का आरोप बेबुनियाद है. मामला अब बीईओ के संज्ञान में है और उनके निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel