भागलपुर टीएमबीयू के पीजी गांधी विचार विभाग में विभागाध्यक्ष व दो शिक्षकों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब विभागाध्यक्ष डॉ अमित रंजन सिंह ने मामले को लेकर कुलपति को दोनों शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत की है. उन्होंने विभाग के शिक्षक डॉ देशराज वर्मा व डॉ सीमा कुमारी द्वारा विभागीय आदेश की अवहेलना करने व विभागीय कार्य में असहयोग करने का आरोप लगाया है. हेड ने आरोप लगाया कि विभागाध्यक्ष बनने के बाद डॉ देशराज वर्मा द्वारा विभागीय कार्य में असहयोग किया जा रहा है. विभागीय परिषद की बैठक में भी जो दायित्व दिया जाता है. कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देते हैं. कहा कि हाजिरी पंजी में सभी शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज है, लेकिन डॉ देशराज वर्मा व डॉ सीमा कुमारी की उपस्थिति नहीं बनी है. दोनों शिक्षकों द्वारा विभाग का माहौल खराब किया जा रहा है. ऐसे में पठन-पाठन पर भी असर पड़ सकता है. कहा कि दोनों शिक्षकों द्वारा लगाये गये आरोप निराधार व बेबुनियाद है. अनुशासन से कार्य करने के लिए कहा जाता है, तो उनलोगों द्वारा गलत आरोप लगाये जा रहे हैं. बता दें कि एक दिन पहले उक्त शिक्षकों ने रजिस्ट्रार को लिखित शिकायत कर विभागाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है