19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नाबालिग लड़की भगा ले जाने का आरोप, मामला दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से परीक्षा देने निकली एक नाबालिग लड़की घर नहीं आयी.

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से परीक्षा देने निकली एक नाबालिग लड़की घर नहीं आयी. लड़की के पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा थाना में नामजद केस दर्ज कराया है. गांव के ही दो लड़कों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

मारपीट व अन्य आरोप में मामला दर्जसुलतानगंज कासिमपुर के मो वशीम कुरेशी ने मारपीट कर जख्मी करने, रुपये छिनने सहित विभिन्न आरोप लगा नामजद केस दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कई गंभीर आरोप पीड़ित ने लगाया है. मुंगेर जिला के धरहरा, मोहनपुर के नीतीश कुमार की बाइक चोरी हो गयी. पीड़ित ने बाइक चोरी करने का केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गौरीपुर में आग लगने से एक घर राख

बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर में दो चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से एक घर जल कर राख हो गया. ग्रामीण सोनू ईश्वर ने बताया कि ग्रामीण अजय कहार के घर में भोजन बनाने के क्रम आग लगी. स्थानीय लोगों व दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. अजय कहार दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.

बाइक व 11 लीटर शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

गोराड़ीह थाना क्षेत्र के भागलपुर कोतवाली मुख्य मार्ग विनरौध चौक के निकट देर शाम 11 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गोराडीह पुलिस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब तस्कर की पहचान अमडंडा के झटपटीया गांव के गुलशन कुमार के रूप में हुई है. शराब तस्कर के पास से पुलिस ने एक बाइक जब्त की है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

बस अंसतुलित हो गड्ढ़े में चली गयी

पूर्णिया से भागलपुर जा रही बस परवत्ता थाना के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के जगतपुर के पास असंतुलित होकर गड्ढ़े में चली गयी. पेड़ से टकराने से बस पलटने से बच गयी. बस का ड्राइवर जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. बस में सवार यात्रियों को हल्की चोट लगी है. घटना की जानकारी पाकर स्थानीय लोग व परवत्ता थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर बस से यात्रियों को सुरक्षित निकाला. सभी यात्रियों को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया. परवत्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना से ड्राइवर जख्मी हुआ है. कोई यात्री घायल नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel