8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मारपीट, धमकी व लूट का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के कमरगंज निवासी सुजीत कुमार तिवारी ने विभिन्न आरोपों के तहत थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है

थाना क्षेत्र के कमरगंज निवासी सुजीत कुमार तिवारी ने विभिन्न आरोपों के तहत थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज मामले में गांव के ही एक व्यक्ति को आरोपी बनाया है. कोर्ट परिवाद के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि आरोपी ने आने-जाने वाले रास्ते में ईंट की दीवार खड़ी कर ऊपर कपड़ा ढक दिया. विरोध करने पर मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई. मारपीट के दौरान सोने की चेन और नगद रुपये छीन लिए गए. घटना की तिथि सात सितंबर को बताई जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. सीएसपी संचालक की बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज सुलतानगंज. थाना क्षेत्र के अबजूगंज स्थित एसबीआइ के सीएसपी के सामने खड़ी सीएसपी संचालक की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. घटना के संबंध में संचालक अनंत कुमार अनल ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में बताया कि सीएसपी के सामने खड़ी बाइक अचानक गायब मिली, खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्ज मामले की जांच की जा रही है. जागरूकता अभियान चलाया अकबरनगर. अजगैबीनाथ धाम पूर्वी मंडल के अकबरनगर हाट पर भाजपा अध्यक्ष पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान स्वदेशी जागरूकता अभियान एवं घर घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया. सभी लोगों से अपील की कि अपने देश में बने समान का ही उपयोग करना चाहिए. अभियान के दौरान लोगों ने स्वदेशी संकल्प पत्र भर कर शपथ लिया. मौके पर पीयूष कुमार सिंह, मनोरंजन मिश्रा, लाला साह, राकेश कुमार (गुड्डू), लखन लाल पासवान, राजीव कुमार, राधे ठाकुर, राजकुमार मंडल, रौशन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel