20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से दानापुर इंटरसिटी में एसी-थ्री और वनांचल में लगेगा अतिरिक्त स्लीपर कोच

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने 30 अप्रैल से भागलपुर और दानापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थ्री कोच

वरीय संवाददाता, भागलपुर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने 30 अप्रैल से भागलपुर और दानापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थ्री कोच और ट्रेन नवंबर 13404/13403 वनांचल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है. रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस 30 अप्रैल और 01 मई को स्थायी आधार पर भागलपुर और रांची से प्रस्थान करेगी. इससे यात्रियों को यात्रा में सहूलियत होगी. नालों की बेहतर सफाई के लिए हर पांच फीट की दूरी पर लगेगी जाली नालों की बेहतर सफाई के लिए नगर निगम अब हर पांच फीट की दूरी पर लाेहे की जाली लगायेगा. इसकी शुरुआत वार्ड 41 के कटघर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हनुमान मंदिर स्थान के पास से की है. यहां दो स्लैब के बीच पांच फीट की दूरी पर लोहे की जाली लगायी जा रही है. निगम की इस पहल से नाले की बेहतर सफाई हो सकेगी. नगर निगम के सहायक अभियंता दिलीप कुमार शर्मा काे इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. दरअसल, नाला उड़ाही के दाैरान कई स्थानाें पर लाेगाें ने विराेध किया था, इसके बाद निगम प्रशासन ने अपने सुरक्षा दस्ते काे भेजकर क्लियर करवाया. अब जाली लगवायी जा रही है, ताकि स्लैब हटाने की परेशानी हर जगह नही हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें