23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर समेत 13 जिलों के 1080 आजमीने हज यात्रा के लिए किया आवेदन

हज यात्रा 2026 के लिए भागलपुर सहित 13 जिलों के 1080 आजमीने हज ने आवेदन किया है. सबसे ज्यादा अररिया, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व किशनगंज से आवेदन किया गया है.

आरफीन, भागलपुर

हज यात्रा 2026 के लिए भागलपुर सहित 13 जिलों के 1080 आजमीने हज ने आवेदन किया है. सबसे ज्यादा अररिया, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व किशनगंज से आवेदन किया गया है. जबकि लखीसराय से एक भी आवेदन नहीं किया गया है. आवेदन करने की तिथि अगस्त के पहले सप्ताह में ही समाप्त हुआ है. बिहार हज कमेटी ने जिलावार आजमीने हज की सूची जारी की गयी है. दूसरी तरफ हज यात्रा के लिए पहली किस्त की राशि जमा करने की तिथि भी जारी कर दी गयी है. पहली किस्त के रूप में एक लाख, 52 हजार, तीन सौ रुपये जमा कराना है. यह राशि 20 अगस्त तक क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग या डीडी से बिहार हज कमेटी के खाता में जमा करा सकते हैं.

आवेदन की घट रही संख्या

पिछले दो-तीन साल की तुलना में हज यात्रा के लिए आवेदन की संख्या घटी है. जिला हज कार्यकर्ता हाजी उमर फारूक ने बताया कि आवेदन कम करने के कई कारण हैं. इस बार हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन करने के लिए लोगों को समय कम दिया गया. एक माह ही आवेदन करने के लिए समय दिया गया था. जबकि अमूमन नवंबर-दिसबर में हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का समय दिया जाता है. ऐसे में हज यात्रा के लिए इच्छुक लोग पासपोर्ट समय पर नहीं बना सकें. जिनका बन भी गया था, समय से नहीं आने पर आवेदन नहीं कर पाये. बताया कि पहले किस्त की राशि जमा कराने के लिए 13 से 20 अगस्त तक का समय दिया गया है. ऐसे में लोगों को समय नहीं दिये जाने से राशि जमा करने पर भी परेशानी आ रही है.

हज यात्रा महंगी हुई, तो घट गये यात्री

हाजी उमर फारूक ने बताया कि हज यात्रा महंगी हो गयी है. ऐसे में हज पर जाने वाले लोगों की संख्या घटने लगी है. वर्ष 2022 में 120 लोग हज यात्रा पर गये थे. वर्ष 2023 में 333, 2024 में 165 व 2025 में 145 लोग हज यात्रा पर गये थे. बताया कि पूर्व में सरकार की तरफ से हज यात्रा के लिए सब्सिडी दी जाती थी. वर्ष 2025 में हज यात्रा के लिए करीब चाल लाख, 80 हजार की राशि ली गयी.

आजमीने हज 2026 की जिलावार सूची

भागलपुर-154

अररिया- 222

बांका-23

बेगूसराय-55

जमुई-18

कटिहार-194

खगड़िया-26

किशनगंज-146

लखीसराय-0

मधेपुरा-8

मुंगेर-18

पूर्णिया-170

सहरसा-21

सुपौल-25

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel