22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी ने युवक को कुचला, मौत

धुआवै गांव के शिव मंदिर मोड के पास बीते रात्रि एक तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी

सनोखर थाना क्षेत्र धुआवै गांव के शिव मंदिर मोड के पास बीते रात्रि एक तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है. मृतक युवक की पहचान धुआवै गांव के शुभम कुमार (24) पिता पिंकू सिंह के रूप हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि शुभम चंडिका स्थान चौक से टहलते अपने घर धुआवै जा रहा था. शिव मंदिर मोड़ पर सोहयला की ओर से आ रही एक जुगाड़ गाड़ी ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. शुभम के सिर में गहरी चोट लगने से सिर फट गया. सड़क पर ही उसकी मौत हो गयी. रात होने से जुगाड़ गाड़ी को सड़क किनारे छोड़ चालक रात के अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गया. यात्रियों की नजर बीच सड़क पर पड़े युवक पर पड़ी, तो शोर मचाया. युवक के परिवार वालों को सूचना दी. माता-पिता बेटे की मौत पर दहाड़ मार कर रोने लगे और मां अपने बेटे का मुंह देख बेहोश हो कर गिर गयी. घटना की जानकारी सनोखर थाना पुलिस को हुई, पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर सुबह में पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दी. पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज से जुगाड़ गाड़ी के चालक की पहचान की कोशिश कर रही है.

फरार आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया

नवगछिया खरीक थाना की पुलिस ने जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया. खरीक थाना में दर्ज प्राथमिकी में बिहपुर थाना के जमालदीपुर के दिलीप यादव, लत्तीपुर के विदेश्वरी यादव, पुलिस यादव के घर पुलिस ने डुगडुगी बजा कर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने आरोपित के परिजनों से कहा कि आरोपित को न्यायालय में उपस्थित होने लिए आपलोग कहिये, अन्यथा आपके घर को कुर्क किया जायेगा.

अपहरण का आरोप लगा दर्ज करायी प्राथमिकी

पीरपैंती प्रखंड के राजगंज गोविंदपुर की लड़की बाजार जाने को कह घर से निकली पर वापस नहीं पहुंची. परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बताया कि बहन शेरमारी बाजार जाने को कह कर निकली, लेकिन वापस नहीं आयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel