गोड्डा जिले में जीएनएम के पद पर कार्यरत एक महिला ने खुदकुशी कर ली. परिजन उसे इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान गोड्डा प्रेमटोला निवासी प्रीतम सिंह की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है. मृतका के पति प्रीतम सिंह ने बताया कि पूजा पिछले 5 वर्षों से गोड्डा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फीमेल लेबर वार्ड में जीएनएम पद पर कार्यरत थी. कुछ दिन पूर्व उसे वार्ड से हटा दिया गया था, जिसके बाद वह लगातार डिप्रेशन में रहने लगी. पति का आरोप है कि विभागीय राजनीति के तहत उसे हटाया गया और इसको लेकर सहकर्मी भी उसका मजाक उड़ाते थे. उन्होंने बताया कि बीते दिन पूजा ड्यूटी से घर लौटी और खाना खाने के बाद अचानक उसे उल्टियां होने लगीं, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी. तत्काल उसे गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पति प्रीतम सिंह ने विभाग में कार्यरत उमाशंकर झा, सिस्टर अंजू और मोनाली मैनेजर पर आरोप लगाया है कि इन लोगों की वजह से पूजा को गायनी वार्ड से हटाया गया. इसके बाद लगातार उसे अपमानित किया जाता था. इसी दबाव में आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया. घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. महिला ने अपनी मौत का जिम्मेवार खुद को बताया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

