23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: ननद की शादी के लिए शृंगार का सामान लेने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक महिला की इलाज के क्रम में मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. घटना रविवार को मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया गांव के पास हुई थी.

– मुंगेर जिले के बिरयारपुर थाना अंतर्गत खड़िया गांव के पास हुआ हादसा

– जेएलएनएमसीएच मायागंज में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया

संवाददाता, भागलपुर

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक महिला की इलाज के क्रम में मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. घटना रविवार को मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया गांव के पास हुई थी. परिजन घायल महिला को जेएलएनएमसीएच (मायागंज) लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. मृतका की पहचान खड़िया निवासी जयमाला देवी (35) के रूप में हुई है. वह अपने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर ननद की शादी के लिए शृंगार का सामान खरीदने बाजार जा रही थीं. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गयी और वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयीं. परिजन उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाए. महिला को सिर और छाती में गंभीर चोटें आयी थीं.चिकित्सकों के अनुसार, अस्पताल पहुंचने तक उनकी स्थिति बेहद नाजुक थी और इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मायागंज अस्पताल में तैनात बरारी कैंप थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों का बयान दर्ज किया. मृतका के पति अरुण कुमार ने बताया कि उनकी बहन सोनम कुमारी की शादी रविवार को कटहरा से होनी थी. वे जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक धागा प्लांट में मैकेनिक का काम करते हैं और शादी में शामिल होने छुट्टी लेकर घर आए थे. पत्नी जयमाला देवी को भाई गुलदीप कुमार के साथ बाजार भेजा था, उसी दौरान हादसा हो गया. मृतका के दो बेटे दीपेश कुमार (8 वर्ष) और शोभित कुमार (5 वर्ष) के हैं. हादसे के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel