– बिजली कंपनी में चीफ इंजीनियर का पुत्र है अनुपम सौरभ
– मुख्य सरगरा मुकेश कुमार रोज बदल रहा है लोकेशन
भागलपुर में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग के एक मुख्य आरोपी अनुपम सौरभ को पटना से गिरफ्तार किया है. हालांकि, बाद में बांड पर छोड़ा गया है. भागलपुर पुलिस अनुपम से पूछ ताछ करने के लिए रिमांड की अर्जी डालने की तैयारी कर रही है. मालूम हो कि अनुपम सौरभ दाउद बाट स्थित अंग इंस्टीट्यूट ऑनलाइन परीक्षा सेंटर का मालिक है.जानकारी मिली है कि वह बिजली कंपनी के चीफ इंजीनियर का पुत्र है. दूसरी तरफ सॉल्वर गैंग का मुख्य सरगना हजारीबाग निवासी मुकेश कुमार रोजाना अपना लोकेशन बदल रहा है. पुलिस ने हजारीबाग स्थित उसके ठिकाने पर छापेमारी की थी लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में सक्षम रहा. पुलिस मुकेश की गिरफ्तारी के लिए झारखंड और बिहार के दूसरे जिलों में भी छापेमारी कर रही है.पटना के जिम में हुई थी मुकेश और अनुपम की मुलाकात
पटना स्थित जिम में मुकेश और अनुपम की मुलाकात हुई थी. मुकेश ने ही अनुपम को ऑनलाइन परीक्षा केंद्र संचालन के फायदे के बारे में जानकारी दी थी. उसे मुकेश ने बताया था कि एक परीक्षा का संचालन करने पर 40 हजार मिलते हैं. अगर माह में 20 दिन भी परीक्षा हुई तो आठ लाख रुपये आयेंगे. दो लाख रुपये खर्च के बाद भी छह लाख की बचत होगी. इसके बाद अनुपम सौरभ ने भागलपुर में ऑनलाइन परीक्षा सेंटर स्थापित किया था.सबौर के ऑनलाइन सेंटर में भी सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने की सामने आयी है बात
जिले में सबौर सहित अन्य जगहों पर संचालित ऑनलाइन सेंटर में भी सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिली है. पुलिस जांच कर रही है. एक परीक्षार्थी के अनुसार परीक्षा देने के क्रम में कंप्यूटर के माउस का कर्सर हिल रहा था और कभी कभी बिना माउस छुए ही कर्सर में हरकत हो जाती थी. पूर्णिया, पटना सहित अन्य ऑनलाइन परीक्षा सेंटरों पर भी सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने की जांच की जा रही है. मालूम हो कि पुलिस ने पैसे लेकर नौकरी के लिए ऑनलाइन परीक्षा पास कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया गया था. पुलिस ने हबीबपुर स्थित ऑनलाइन सेंटर अंग इस्टीट्यूट के संचालक सहित सात को गिरफ्तार किया था जिनमें उत्तर प्रदेश अलीगढ़ टप्पल थाना क्षेत्र के जलालपुर के रहने वाले करण सिंह के अलावा नालंदा जिले थाना बैन कृपागंज का गौतम कुमार, नालंदा के ही टाउन थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर का रहने वाला सुमित कुमार, मुंगेर जिले के शामपुर भदौरा का रहने वाला बंटी कुमार, शामपुर का ही रहने वाला नीतीश कुमार, मुंगेर असरगंज के अदरास मकया का रहने वाला अंकित कुमार और भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र के नीलकोठी का रहने वाला शिवम कुमार उर्फ शामिल था.सॉल्वर गैंग पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को पटना से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. जबकि सरगना मुकेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.
शुभांक मिश्रा, सिटी एसपी, भागलपुर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

