18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शादीपुर में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

24 कुंडीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि महायज्ञ की शुरुआत आज एक विशाल कलश शोभायात्रा के साथ हुई

पीरपैंती प्रखंड के सादीपुर गांव महाराजा हाई स्कूल के मैदान में आयोजित 24 कुंडीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि महायज्ञ की शुरुआत आज एक विशाल कलश शोभायात्रा के साथ हुई. हरिद्वार शांतिकुंज से आये टोली नायक श्री राम तपस्या जी के नेतृत्व में यह यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर सीमानपुर शिव मंदिर तक गयी. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलबोझी कर यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर संपन्न हुई. इस दौरान 600 से अधिक महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश उठाया, जिससे पूरा क्षेत्र केसरिया रंग में रंगा नजर आया. यात्रा में शामिल छोटे-छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे. उन्होंने हाथों में नशा छोड़ो, परिवार जोड़ो और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ तख्तियां लेकर समाज को जागरूक किया. यात्रा के बाद विशाल भंडारा हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन समिति ने बताया कि यह महायज्ञ 17 दिसंबर तक चलेगा. प्रतिदिन विशेष हवन होगा, जिसमें आम श्रद्धालु भी सीधे हवन कुंड पर बैठकर आहुति दे सकेंगे. संचालन में शिवम, गौतम सिन्हा, मोनू, सूरज और सुमेश ने अहम भूमिका निभायी. शोभा यात्रा में सरस्वती रंजन, दीपक भारती, गोपाल कुमार सिन्हा, वरुण गोस्वामी, अमरेंद्र कुमार बंटू, सूरज, मोनू, अनिल राम, आलोक सिन्हा सहित अन्य लोग शामिल थे.

पंचायती राज समिति के सभापति बने बुलो मंडल, इं शैलेंद्र सदस्य नियुक्त

बिहार विधानसभा नियमावली के तहत गोपालपुर विस क्षेत्र के विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को जिला परिषद व पंचायती राज समिति का सभापति नियुक्त किया गया है. वहीं बिहपुर विस क्षेत्र के विधायक इं शैलेंद्र को उक्त समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है. यह नियुक्ति राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. समिति में नयी जिम्मेदारी मिलने पर बिहपुर विधायक इं शैलेंद्र ने गोपालपुर विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को हार्दिक बधाई दीं. उन्होंने कहा कि बिहार विस नियमावली के अंतर्गत उन्हें जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति का सभापति बनाना सराहनीय निर्णय है. इं शैलेंद्र ने विश्वास जताया कि बुलो मंडल के नेतृत्व में पंचायती राज संस्थाएं और अधिक मजबूत होगी तथा जमीनी स्तर पर विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को नयी गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel