9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑफ सीजन बाजार में आयी लुभावने ऑफर की बहार

लगन का मौसम समाप्त होते ही बाजार में ऑफ सीजन शुरू हो गया है. ऑफ सीजन में बाजार मंदा होने के कारण व्यवसायियों ने अलग-अलग प्रकार के लुभावने ऑफर दिये हैं.

लगन का मौसम समाप्त होते ही बाजार में ऑफ सीजन शुरू हो गया है. ऑफ सीजन में बाजार मंदा होने के कारण व्यवसायियों ने अलग-अलग प्रकार के लुभावने ऑफर दिये हैं. रेडिमेड दुकानों में हरेक कपड़े की खरीद पर 15 से 20 फीसदी की छूट, तो आभूषणों की खरीद पर 20 फीसदी छूट दी जा रही है. साथ ही कहीं हरेक खरीद पर निश्चित उपहार देने की घोषणा भी की गयी है. रेडिमेड कारोबारी सह चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार ने बताया कि उनके यहां पर ऑफ सीजन में 30 फीसदी तक छूट दी जा रही है. वहीं, मॉल के मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि उनके यहां पर अलग-अलग दिनों में अलग-अलग ऑफर है. खाने-पीने की चीजों से लेकर रेडिमेड व अन्य गार्मेंट पर 10 से 70 फीसदी तक छूट मिल रही है. कपड़ा कारोबारी विमल केडिया ने बताया कि आकर्षक साड़ियों व सलवार-सूट की खरीद पर 15 फीसदी तक छूट दी जा रही है. कॉटन व खादी कपड़ा कारोबारी शिवनंदन कुमार ने बताया कि उनके यहां पर हरेक खरीद पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है. रेडिमेड कारोबारी अभिषेक जोशी ने बताया कि लगन समाप्त होते ही कारोबार में अचानक 60 से 70 फीसदी तक गिरावट आ गयी है. इसे देखते हुए ग्राहकों को हरेक खरीद पर 10 से 15 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. सर्राफा कारोबारी भी अलग-अलग अवसर देखकर ऑफर दे रहे हैं, ताकि कारोबार सामान्य रहे. हॉलमार्क गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, तो डायमंड की ज्वैलरी पर 20 फीसदी छूट दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें