27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news प्रखंड मुख्यालय में टूटा नल, पानी की बर्बादी व गंदगी से लोग परेशान

प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर लगा नल कई महीनों से टूटा पड़ा है. प्रतिदिन करीब सौ लीटर से अधिक पानी बह रहा है

Audio Book

ऑडियो सुनें

अहद मदनी, पीरपैंती

प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर लगा नल कई महीनों से टूटा पड़ा है. प्रतिदिन करीब सौ लीटर से अधिक पानी बह रहा है. पानी रोकने के लिए अधिकारियों को लकड़ी और पन्नी का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन पानी का बहाव नहीं रुक रहा. मुख्य द्वार के पास जलजमाव से गंदगी फैल रही है, जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है.

पीने के पानी की किल्लत, गंदगी से संक्रमण का खतरा

सरकार ने प्रखंड मुख्यालय में लोगों की सुविधा के लिए तीन नल लगाये थे, लेकिन उनमें से दो नल खराब हो चुके हैं. साफ-सफाई महीनों से नहीं हुई है, जिससे नलों में गंदगी जम गयी है. लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है, जलजमाव से जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.

जरूरी काम से प्रखंड मुख्यालय आयी पूजा कुमारी ने बताया कि यहां महीनों से नल टूटा पड़ा है. हमें पीने के लिए साफ पानी नहीं मिलता और यहां पानी बर्बाद हो रहा है. आधार कार्ड सुधार कराने आये गोपाल ने नाराजगी जताते हुए कहा, कि अधिकारियों के सामने दिनभर पानी बर्बाद हो रहा है. लोग किसी तरह पानी खरीदकर पी लेते हैं, लेकिन इतनी काफी मात्रा में पानी का बहना चिंता की बात है. स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं. टूटा नल बदला जाए और पूरे परिसर की नियमित सफाई करायी जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके.

विद्यालयों में चल रहा वार्षिक मूल्यांकन

प्रखंड जगदीशपुर अंतर्गत सभी प्रारंभिक सरकारी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर वार्षिक मूल्यांकन का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. मूल्यांकन के दौरान वीक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति किया है. संकुल संसाधन केंद्र लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर के समन्वयक आशुतोष चंद्र मिश्र ने बताया कि आज प्रथम पाली में वर्ग तीन से पांच तथा द्वितीय पाली में वर्ग छह से आठ का हिंदी और उर्दू विषय का मूल्यांकन हुआ. सभी विद्यालयों में विभागीय आदेशानुसार एक बेंच पर दो बच्चों को बैठने की व्यवस्था की गयी, जिससे एक दूसरे के बीच कम से कम दो फीट की दूरी हो. मूल्यांकन 20 मार्च तक चलेगा उसके बाद 24 मार्च से संकुल संसाधन केंद्र में उत्तर पुस्तिका की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel