प्रतिनिधि, सबौर
राजपुर मुरहान पथ चार दिनों से बाढ़ की चपेट में है. दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क सबौर बाजार से टूट गया है. बाढ़ का पानी इतना ज्यादा आ गया है कि बच्चे नहाने के लिये चले जाते हैं. बुधवार को राजपुर के कुछ बच्चे नहाने के लिए बजरंगबली मंदिर से आगे सड़क पुल के पास चले गये थे. इसी बीच स्नान के क्रम में 13 वर्षीय बालक सजन कुमार डूब गया. आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे पानी से निकाला और अस्पताल ले जाने के दौरान मृत्यु हो गयी. चंधेरी पंचायत के फैक्स अध्यक्ष मो कामिल ने बताया कि मृतक सजन कुमार का राजपुर में नानी घर था उनके नाना का नाम फुस्सो तांती है. मृतक बालक का घर मीराचक गांव में है. उनके पिता का नाम भवेश तांती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

