30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासिक परीक्षा से वंचित रह गये नौंवी के अनामांकित बच्चे

15 हजार से अधिक बच्चों के परीक्षा से वंचित रहने का है अनुमान

BHAGALPUR_NEWS जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार से 9वीं और 10वीं की मासिक परीक्षा शुरू हो गयी है. नौंवी कक्षा में नामांकन को लेकर आ रही समस्या के कारण जिले में 15 हजार बच्चों के परीक्षा से वंचित रह जाने की आशंका है. जिले में अब तक करीब 32 हजार बच्चों का ही नौंवी में नामांकन होने की सूचना जिला शिक्षा कार्यालय के पास है. जिले में एक कक्षा के औसतन विद्यार्थियों की संख्या 45 से 50 हजार के बीच है. ऐसे में अनुमान है कि जिले में 15 हजार से अधिक अनामांकित बच्चे परीक्षा से वंचित रह गये. केस स्टडी – 10वीं में 229 तो 9वीं में महज 62 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा राय हरिमोहन ठाकुर इंटरस्तरीय विद्यालय में प्रत्येक वर्ष हर कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 200 से अधिक होती थी. इस बार भी 10वीं कक्षा में 229 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हो रहे हैं तो 9वीं कक्षा में महज 62 परिक्षार्थी परीक्षा दे रहे है. इनमें लड़कियों की संख्या लगभग 20 है. यहां पर नगर निगम क्षेत्र की विद्यालय अवर निरीक्षक की सहमति लेने के बाद ही छात्राएं यहां नामांकन करा पा रही हैं. जिन छात्राओं का नामांकन हुआ, उन्हाेंने परीक्षा दी है. बाकी या तो नामांकन की स्वीकृति के लिए दौड़ रहे हैं या फिर जानकारी के आभाव में मायूस हो कर घर बैठ गये हैं. बीआरसी में अब तक आये 335 आवेदन जिला स्कूल स्थित बीआरसी में अब तक नौंवी में नामांकन की स्वीकृति लेने के लिए 335 आवेदन आये हैं. जिनमें 280 विद्यार्थियों को नामांकन की स्वीकृति मिल गयी है. मालूम हो कि बीआरसी में अपने घर के नजदीक के विद्यालयों में नामांकन लेने छात्र – छात्राओं को उनके अभिभावकों के आने का सिलसिला जारी है तो दूसरी तरफ रोजाना ऐसे छात्र – छात्राएं डीईओ कार्यालय भी पहुंच रहे हैं. नामांकन के चक्कर में बाधित हो रही है पढ़ाई मालूम हो कि गर्मी छुट्टी के बाद 16 मई से विभिन्न स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गयी है. ऐसी स्थिति में नौंवी में अब तक नामांकन नहीं कराने वाले छात्र – छात्राएं कार्यालयों की ही दौड़ लगा रहे हैं. कामरेड गौरीशंकर राय, आजाद हिंद मोरचा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय को नामांकन मामले को जल्द से जल्द क्लोज कर बच्चों को उनके नजदीक के स्कूलों में नामांकन लेने का आदेश जारी करना चाहिए. नहीं तो नौंवी की कक्षा में नामांकन की इच्छा रखने वाले बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ाई से भी वंचित हो सके हैं. अब नामांकन का निर्णय स्कूलों के एचएम को अधिकृत करना जरूरी हो गया है. कहते हैं पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नितेश कुमार ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में स्वभाविक है कि जिन बच्चों ने नामांकन नहीं कराया है, वे परीक्षा से वंचित रह गये होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें