भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले का टीएनबी कॉलेज कैंपस में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब एक छात्रा का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि छात्रा टीएनबी कॉलेज में समाजशास्त्र पार्ट वन की थी. शव देखने पर पता चल रहा है कि किसी भारी वस्तु से उसके पूरे शरीर को कुचलकर हत्या कर दी गयी है. छात्रा का शव कैंपस के भीतर से ही बरामद हुआ है. छात्रा का नाम सुनीता कुमारी बताया जा रहा है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने शव के पास से साड़ी और बैग में सिंदूर की डिबिया बरामद की है. छात्रा का शव फिजिक्स डिपार्टमेंट के पास बरामद हुआ है. हत्या की खबर सुनते ही पूरे कैंपस में खलबली मच गयी. बरामद सामान के आधार पर पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है. प्राथमिक स्तर पर जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक छात्रा जिले के अकबरनगर के बिसनपुर थानाक्षेत्र के फतेहपुर की रहने वाली बतायी जा रही है.
पहले भी हुई है हत्या
इससे पूर्व भी टीएनबी कॉलेज कैंपस से छात्राओं के शव मिल चुके हैं. सुनीता कुमारी के शव मिलने से पहले इस कैंपस में तीन हत्याएं हो चुकी है. पुलिस अबतक उन हत्याओं का सुराग भी नहीं लगा पायी है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और हत्या के कारणों का जल्द पता लगाने की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें-
अकबरनगर निवासी दारोगा ने थाने में गोली मार की खुदकुशी

