17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढें, महंत को कहां लोगों ने जमकर पीटा, मुंह में पोत दी कालिख, जूते-चप्पल की माला पहना कर घुमाया

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित दिनेश्वरनाथ धाम मंदिर के महंत दया बाबा उर्फ दयाशंकर प्रसाद को स्थानीय लोगों ने जम कर पीटा. लोगों ने उनके सिर के बाल, मूंछ व दाढ़ी आधी काट कर मुंह में कालिख पोत दी. जूते-चप्पल की माला पहना कर काफी देर तक घुमाया. लोगों का आरोप है […]

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित दिनेश्वरनाथ धाम मंदिर के महंत दया बाबा उर्फ दयाशंकर प्रसाद को स्थानीय लोगों ने जम कर पीटा. लोगों ने उनके सिर के बाल, मूंछ व दाढ़ी आधी काट कर मुंह में कालिख पोत दी. जूते-चप्पल की माला पहना कर काफी देर तक घुमाया. लोगों का आरोप है कि महंत दयाशंकर चैती दुर्गा के लिए जमा किये गये चंदे का हिसाब नहीं दे रहे.

सोमवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे लोगों ने महंत दया बाबा को छत्रपति तालाब के पास से उठाया और पास में ही इस घटना को अंजाम दिया. रविवार को भी दो पक्षों के बीच जम कर हंगामा हुआ था. पिस्तौल लहराया गया था.

मंदिर के महंत दया बाबा ने मोजाहिदपुर थाने में चंदन सिन्हा, कुंदन यादव, गोरे राम, मुकेश मंडल, राजीव राम, श्रवण, अमित यादव के अलावा 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रविवार को हुई घटना के बाद किसी पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराया जाता और पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी होती, तो सोमवार की घटना शायद नहीं होती. पुलिस का कहना है कि रविवार को कोई भी पक्ष मामला दर्ज कराने को तैयार नहीं हुआ.

मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर हो रहा विवाद
रविवार को भी इस मंदिर में जमा हुए चंदे के पैसे का हिसाब नहीं देने पर महंत दयाशंकर प्रसाद का विरोध हुआ था. महंत की तरफ से भी एक पक्ष सामने आया, उनका कहना है कि मंदिर को स्थायी रूप देने की कोशिश की जा रही है. वहां दुर्गा जी की स्थायी प्रतिमा स्थापित किये जाने का दूसरा पक्ष विरोध कर रहा है. महंत ने कहा कि मंदिर की जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं, इसलिए वे वहां पर स्थायी मंदिर का निर्माण नहीं होने देना चाहते. जबकि, दूसरे पक्ष का कहना है महंत और उसके कुछ खास लोगों ने चंदे का पैसा गबन कर लिया है.
इस वजह से हिसाब नहीं देना चाहते. दूसरे पक्ष का कहना है कि महंत ने यह स्वीकार किया है कि चंदे का बक्सा उन्होंने ही खोला था. महंत का विरोध करनेवाले में उसका रिश्ते में दूर का भतीजा चंदन सिन्हा मुख्य है. महंत की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद दूसरे पक्ष का कहना है कि वे लोग भी रविवार को मामला दर्ज कराने गये थे, पर उन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया और मामला दर्ज नहीं किया गया.
मामले में एक गिरफ्तार, दूसरी तरफ से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी
दिनेश्वरनाथ धाम मंदिर के महंत दयाशंकर प्रसाद के सिर का बाल, मुंछ और दाढ़ी काट कर मुंह में कालिख पोत घुमाने के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है. सिकंदरपुर के रहनेवाले आदित्य कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया है. आदित्य ने ही इस मामले में दूसरे पक्ष से प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने महंत दया बाबा के अलावे पांच अन्य पर आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें