चर्चा है कि विवि के कर्मचारी की मिलीभगत से यह सब किया जा रहा है. वर्तमान में विवि प्रशासन के पास संबद्ध कॉलेजों को किन-किन संकाय में मान्यता है, या खत्म हो गया है. इसकी जानकारी विवि प्रशासन को भी नहीं है. विवि जांच टीम ने ताड़र व सीएम कॉलेज बौंसी के फर्जी छात्र मामले में कई ऐसी गलती मिली है, जो चौंकाने वाली है.
इसे लेकर जांच टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. रिपोर्ट में तमाम चीजों का उल्लेख है. जांच टीम के सूत्रों के अनुसार कई ऐसे संबद्ध कॉलेज है जिनकी विषय की मान्यता विवि से खत्म हो गयी है. इसके बाद भी उस विषय की पढ़ाई हो रही है. परीक्षा हो रही है और इसकी जानकारी विवि को नहीं दी गयी है. जांच के बाद तमाम चीज सामने आ रही है. उन कॉलेजों की मान्यता रद्द करने के लिए जांच टीम ने विवि को लिखा है. फर्जी छात्र मामले में विवि की जांच टीम साेमवार तक विवि प्रशासन को रिपोर्ट सौंप सकती है.

