19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मानिक सरकार में कटाव स्थल पर 90 प्रतिशत कार्य पूरा, 5000 बालू भरा बोरा डाले गये

गंगा कटाव से प्रभावित मानिक सरकार क्षेत्र में चल रहा कटाव निरोधक कार्य सोमवार देर शाम तक 90 प्रतिशत पूरा हो गया है.

गंगा कटाव से प्रभावित मानिक सरकार क्षेत्र में चल रहा कटाव निरोधक कार्य सोमवार देर शाम तक 90 प्रतिशत पूरा हो गया है. बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर का दावा है कि शेष कार्य मंगलवार तक पूरा कर लिया जायेगा. विभाग ने सोमवार को ही कार्य पूरा होने का दावा किया था, लेकिन नदी की गहरायी अनुमान से कहीं अधिक मिलने रहने से काम अधूरा रह गया. कटाव निरोधक स्थल पर निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि गहरायी अधिक होने के चलते अब तक लगभग 5000 बालू भरा बोरा नदी में डाला जा चुका है. कार्य पूरा करने के लिए करीब दो हजार बोरे और लगने की उम्मीद है. अभियंता ने बताया कि इस कार्य के पूरा हो जाने से सड़क समेत आसपास के कई घर गंगा के कटाव से काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे. इधर विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य अस्थायी रूप से कराया जा रहा है. स्थायी कार्य के लिए जियो बैग और बोल्डर डालकर तटबंध को मजबूत करने की योजना है. विभाग द्वारा इस संबंध में एक्शन प्लान और एस्टिमेट तैयार कर मुख्यालय को भेजा जा रहा है. स्वीकृति प्राप्त होते ही निविदा जारी कर कार्य प्रारंभ कराया जायेगा. अगले वर्ष की बाढ़ से पहले स्थायी कार्य होने का दावा बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल का दावा है कि स्थायी कार्य भी अगले वर्ष बाढ़ आने से पहले, यानी 15 मई तक पूरा कर लिया जायेगा, ताकि मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की क्षति से लोगों को बचाया जा सके. लेकिन, यह कार्य स्वीकृति मिलने के पर हो सकेगा. एस्टिमेट बनाकर मुख्यालय भेजने का काम अगले कुछ दिनों में किया जायेगा. थोड़ी राहत, मगर आशंका बरकरार कटाव निरोधी कार्य से लोगों को थोड़ी राहत तो है लेकिन, घरों के गिरने का खतरा बरकरार है. जब तक कि स्थायी कार्य नहीं हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel