भागलपुर . तिलकामांझी थाना क्षेत्र से शुक्रवार को बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कोर्ट के गेट के बाहर से बरारी के पीपली धाम के रहने वाले बाइक चोर मनोहर यादव को पुलिस ने पकड़ा. उसके पास चोरी की पल्सर बाइक है जिसका नंबर उसने बदल दिया है.
उसके पास मिली बाइक का नंबर बीआर 39क्यू0475 है. उस नंबर का पता किया गया तो वह सबौर के इब्राहिमपुर के रहने वाले सोमेश महाराज की बाइक का निकला. सोमेश का कहना है कि उसकी बाइक चोरी नहीं हुई.
इससे साफ है कि बाइक का नंबर चोर ने बदल दिया है. पूछताछ में भी उसने पुलिस काे यह नहीं बताया कि उसने बाइक कहां से चोरी की है. उसे पकड़ने में तिलकामांझी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार के साथ ही हबीबपुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह की अहम भूमिका रही.

