सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की सतर्कता से अवैध रूप से ले जायी जा रही काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी है. रविवार सुबह हावड़ा-गया एक्सप्रेस से उतरने के दौरान एक युवक को चार बैगों में विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. आरपीएफ पोस्ट सुलतानगंज के सब-इंस्पेक्टर उमेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ पुलिस बल ने युवक को हिरासत में लेकर आरपीएफ पोस्ट ले गये. गिरफ्तार युवक की पहचान गंगापुर के स्व साहेब मंडल का पुत्र विद्यानंद कुमार(30) के रूप में हुई है. आरपीएफ पुलिस के अनुसार प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पूछताछ के दौरान युवक अचानक भागने का प्रयास करने लगा, जिससे संदेह गहराया और उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी में चार बैगों से कुल 81 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 75 हजार रुपये बतायी जा रही है. आरपीएफ ने बरामद विदेशी शराब व गिरफ्तार युवक को उत्पाद विभाग भागलपुर को सौंप दिया है.
देसी शराब के साथ गिरफ्तार
कहलगांव बुद्धूचक थाना क्षेत्र से आठ लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान के किशनदासपुर के प्रदीप कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.110 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
गोराडीह पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान में 110 बोतल विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस नियमित वाहन जांच के क्रम में एक संदिग्ध बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली. तलाशी में बाइक के पीछे मछली ले जाने वाले कार्टून में छिपा कर रखी गयी विदेशी शराब बरामद की. पुलिस ने शराब ढुलाई में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गयी. गिरफ्तार शराब तस्कर सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतल पट्टी गांव के बैजनाथ यादव के पुत्र साजन कुमार है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.देसी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर धराया
खरीक पुलिस ने नवादा चौक पर पांच लीटर देसी शराब के साथ परवत्ता थाना क्षेत्र राघोपुर के बाइक सवार तस्कर अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अभिनंदन बाइक से शराब डिलिवरी कराने बाइक से जमालदीपुर गांव जा रहा था. नवादा चौक पर वाहन चेकिंग कर रही पुलिस पर जब उसकी नजर पड़ी कि वह बाइक घुमा कर भागने लगा. जवानों से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास पांच लीटर देसी शराब बरामद हुई. प्रभारी थानाध्यक्ष मो नसीम अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

