भागलपुर.
सीबीएसइ द्वारा जारी 10वीं व 12वीं के रिजल्ट में नवयुग विद्यालय के 80 प्रतिशत बच्चों ने प्राथम श्रेणी का रिजल्ट हासिल किया. प्राचार्य कल्लोल चक्रवर्ती ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय के बच्चों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. इसमें सभी बच्चों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किये. छात्रों के सफल प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य व शिक्षकों ने बच्चों को बधाई दी. उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. 10वीं कक्षा में अभिनव कुमार 97 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बने. वहीं, अंशु कुमार ने 94.2 प्रतिशत व प्रियांशु कुमार ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. 12वीं कक्षा में कॉमर्स में हर्ष शर्मा 85.2 प्रतिशत और विज्ञान में नमिताज नितिक्षा 84.6 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बने.डीएवी पब्लिक स्कूल का दसवीं में शत-प्रतिशत रिजल्ट
भागलपुर. डीएवी पब्लिक स्कूल के दसवीं का शत-प्रतिशत रिजल्ट आने पर विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है. संस्कृत विषय में 12 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. स्कूल प्रशासन ने कहा कि कुल 243 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इसमें सभी बच्चों का बढ़िया रिजल्ट आया है. 36 विद्यार्थियों को 90-100 फीसदी के बीच अंक मिले हैं. 66 विद्यार्थियों को 80-90 फीसदी, 72 विद्यार्थियों को 70-80 फीसदी, 56 विद्यार्थियों को 60-70 फीसदी व 13 विद्यार्थियों को 60 फीसदी अंक आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है