भागलपुर : शादी और बरात के दौरान रसूख का प्रदर्शन करने में एक और जान चली गयी है. मामला भागलपुर के अकबरनगर थाना के छीटमकंदपुर गांव का है. शादी के दौरान राइफल से चली गोली की जद में आकर एक युवक की मौत हो गयी है. युवक शादी समारोह में शामिल होने आया था. उस दौरान बेटा और बेटी पक्ष के समधी का आपस में मिलन चल रहा था. इसी खुशी में राइफल से ताबड़-तोड़ फायरिंग की जा रही थी. इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी . पुलिस ने शव को कब्जे में मामले की तहकीकात कर रही है.
मुंगेर का रहने वाला है युवक
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक खड़गपुर मथुरा गांव से बरात में शामिल होने आया था. रसूख और ताकत का प्रदर्शन करने वाले लोग हथियार लेकर बरात में आये थे. समधी मिलन के दौरान झूमते हुए फायरिंग कर रहे थे.रायफल से चली गोली अचानक युवक को जा लगी. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मौके से फरार हुए बराती
सूचना के मुताबिक घटना के बाद सभी बराती मौके से फरार हो गये. पूरे मामले में बेटा और बेटी पक्ष वाले कुछ भी नहीं बता रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि अपराधियों ने शादी की आड़ में उसके भाई की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.