12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव . बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन की भागलपुर शाखा के चुनाव का परिणाम घोषित

मंत्री छोड़ सभी पदों पर रंजीत गुट का कब्जा अध्यक्ष पद पर रंजीत कुमार यादव चुने गये. चुनाव में कुल 1167 वोट पड़े. रंजीत कुमार यादव को अध्यक्ष पद के लिए 566 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दशरथ यादव को कुल 416 वोट मिले. भागलपुर : बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के भागलपुर शाखा के […]

मंत्री छोड़ सभी पदों पर रंजीत गुट का कब्जा

अध्यक्ष पद पर रंजीत कुमार यादव चुने गये. चुनाव में कुल 1167 वोट पड़े. रंजीत कुमार यादव को अध्यक्ष पद के लिए 566 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दशरथ यादव को कुल 416 वोट मिले.
भागलपुर : बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के भागलपुर शाखा के चुनाव में रंजीत कुमार यादव के गुट का कब्जा रहा. मंत्री पद को छोड़ बाकी सभी पद पर इस गुट ने कब्जा जमा लिया. अध्यक्ष पद पर रंजीत कुमार यादव चुने गये. चुनाव में कुल 1167 वोट पड़े. रंजीत कुमार यादव को अध्यक्ष पद के लिए 566 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दशरथ यादव को कुल 416 वोट मिले. इसी गुट के अंजुम होदा खां उपसभापित प्रथम के पद पर विजयी रहे. उन्हें 667 मत मिले.
मंत्री पद पर भोला सिंह ने मारी बाजी. बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के भागलपुर शाखा के चुनाव में मंत्री पद पर भोला सिंह विजयी हुए. भोला सिंह को कुल 546 वोट मिले. सुरेंद्र यादव गुट के सिर्फ भोला सिंह ही जीत दर्ज करने में सफल रहे. दशरथ यादव गुट के सदस्य किसी भी पदाधिकारी पद पर जीत हासिल नहीं कर सके.
ये रहे विजयी
रंजीत कुमार – सभापति
मो अंजुम होदा खां – उपसभापित प्रथम
अजिताभ रंजन सिंह-उपसभापति द्वितीय
भोला सिंह – सचिव (मंत्री)
ब्रजकिशोर प्रसाद – कोषाध्यक्ष
राकेश कुमार राणा – संयुक्त मंत्री
प्रकाश हेम्ब्रम – केंद्रीय सदस्य
सुनैना कुमारी – केन्द्रीय सदस्य
चुने गये डेलिगेट प्रतिनिधि. धनपद प्रसाद यादव, रवींद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अजिताभ रंजन सिंह, विकास कुमार, आनंद कुमार, सचिन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, श्रवण कुमार, रंजीत कुमार, नीतेश पासवान, शेख परवेज आलम, मो अंजुम होदा खां, मो बाबर खां, ओम प्रकाश कुमार, सन्नी कुमार, चंदन कुमार, पीयुष नंदन, राकेश कुमार, संतोष कुमार और रितु कुमारी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel